हॉलीवुड वेबसीरीज में शहर के युवाओं को मिला मौका
ग्वालियर। नईदुनिया रिपोर्टर इन दिनों भोपाल में नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड वेबसीरीज 'द बीयर' का शूट चल रहा है। इसमें एक दृश्य में शहर के पांच युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इसके एक दृश्य में हॉलीवुड एक्टर चार्ली ह्युनम मंदिर में प्र
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 26 Nov 2019 06:59:43 AM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Nov 2019 06:59:43 AM (IST)
ग्वालियर। नईदुनिया रिपोर्टर
इन दिनों भोपाल में नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड वेबसीरीज 'द बीयर' का शूट चल रहा है। इसमें एक दृश्य में शहर के पांच युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इसके एक दृश्य में हॉलीवुड एक्टर चार्ली ह्युनम मंदिर में प्रवेश करते हैं तब मंत्रोच्चार सुनाई देता है। इसमें ग्वालियर में संगीत जगत से जुड़े दीपक चौधरी, शोभित मुखर्जी, शुभम वानखेड़े, हर्ष और हर्ष सिंह को मौका मिला है। वे मंत्रोच्चार करने के साथ दृश्य में शामिल किए गए हैं। दीपक चौधरी ने बताया कि इतनी बड़ी सीरीज में काम करने का अवसर मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। यह मौका हमें तबला वादक अमजद अली खान की वजह से मिल पाया है। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स की इस वेबसीरीज का बजट 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) बताया जा रहा है। भोपाल में इसकी शूटिंग का शेड्यूल 2 महीने से भी ज्यादा का है।