मुंबई से ग्वालियर लौटा होटल कारोबारी कोरोना संक्रमित निकला, पत्नी व बच्चों के सेंपल लिए
चिकित्सक ने लक्षण के आधार पर कोविड टेस्ट कराया। प्राइवेट लैब में कोविड जांच कराई गई तो संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संकमित मरीज की हालत सामान्य है और उसे अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है, इसलिए होम आइसोलेट किया गया है।
Publish Date: Tue, 03 Jun 2025 11:36:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Jun 2025 11:43:13 PM (IST)
ग्वालियर में मिला कोरोना संक्रमित।HighLights
- यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत दिखाई सक्रियता।
- संपर्क में आए पत्नी, बच्चों समेत 10 लोगों के सैंपल लिए।
- सैंपल जांच के लिए गजराराजा मेडिकल काॅलेज भेजे हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर शहर में कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। 53 वर्षीय होटल कारोबारी को संक्रमित पाया गया है। शहर में यह पहला केस है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर परीक्षण करके उनको होम आइसोलेट किया है। इसके साथ ही कारोबारी के संपर्क में आने वाले 10 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
इनमें उनकी पत्नी, बच्चे और होटल के कर्मचारी शामिल हैं। इस सभी के सैंपल जांच के लिए गजराराजा मेडिकल काॅलेज भेजे गए हैं। होटल कारोबारी 27 मई को मुंबई से लौटे थे।
इसके बाद उनको सामान्य सर्दी, खांसी के साथ बुखार की शिकायत हुई तो वे एक निजी चिकित्सक से उपचार लेने पहुंचे। चिकित्सक ने लक्षण के आधार पर कोविड टेस्ट कराया।
प्राइवेट लैब में कोविड जांच कराई गई तो संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संकमित मरीज की हालत सामान्य है और उसे अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है, इसलिए होम आइसोलेट किया गया है।