ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बिलासपुर मंडल में तीसरी लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बिलासपुर मंडल के छुलहा रेलखंड पर थर्ड लाइन जोड़ने का कार्य 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच चलेगा। इस दौरान 11 से 14 जनवरी के बीच दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को रद किया गया है, जबकि 12 से 15 जनवरी के बीच निजामुद्दीन से दुर्ग की ओर जाने वाली ट्रेन रद रहेगी। इधर कोहरे के चलते रविवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा व आगरा से वीरांगना लक्ष्मीबाई के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन को रद करना पड़ा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी ट्रेनिंग
कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए महिला बाल विकास के दल जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दर्ज बच्चों के माता-पिता को जागरुक करेंगे। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। ओरिएंटेशन ट्रेनिंग के साथ ही कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपने क्षेत्र में व्यक्तिगत संपर्क, सामुदायिक संपर्क सहित अन्य माध्यमों के जरिए कोविड संक्रमण से बचाव की जानकारी देंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताअों का ओरिएंटेशन करने के लिए सभी परियोजनाअों के सीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने केंद्र पर दर्ज बच्चों के माता-पिता को जागरूक करेंगी।
आंखें सबके लिए अनमोल इनके बिना जीवन अधूरा
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नेत्र जांच व चश्मा परीक्षण शिविर में कहा कि आंखें सबके लिए अनमोल हैं, इनके बिना जीवन अधूरा है। इस प्रकार के शिविर से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद व गरीबों को लाभ मिले तो शिविर का लगाना सार्थक होता है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में आमजन को निशुल्क इलाज मिले इसके लिये संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। साथ ही बहोड़ापुर पर एक 30 बिस्तरीय अस्पताल भी बनने जा रहा है। खटीक मोहल्ला वार्ड 33 में लगाये गए निशुल्क विशाल नेत्र जांच व चश्मा परीक्षण शिविर में आसपास के 286 से अधिक मरीजों ने आंख से संबंधित बीमारियों मसलन आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग सहित चश्मे की जांच भी कराई। जिसमें 167 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किये गए।