नईदुनिया प्रतिनिधि, पोरसा। ग्वालियर के पोरसा थाना क्षेत्र के करके का पुरा कोंथरकलां गांव में सोमवार की रात को चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। चोर घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत के जेवर व नकदी समेटकर ले गए है। पति-पत्नी चारधाम यात्रा पर घर का ताला लगाकर गए थे, तभी इस सूने घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक करके का पुरा गांव निवासी शिवकुमार तोमर अपनी पत्नी रानी के साथ ग्रामीणों के संग चारधाम की यात्रा पर गए है। जिसकी वजह से उनके घर का ताला लगा हुआ था। सोमवार की रात चोर घर में घुस गए और घर के ताले चटका दिए। अलमारी, बेड सभी को खंगाला और जेवर व नकदी ले गए। चोरी का पता मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे शिवकुमार के पिता को लगा। जिस पर उन्होंने पोरसा में रह रहे अपने छोटे बेटे रामकुमार तोमर को फोन किया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी, बेड सभी खुले पड़े थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं चारधाम यात्रा पर गए शिवकुमार से घर में रखे सामान के बारे में पूछताछ की। जिसमें बताया कि घर में कुछ नकदी थी, इसके अलावा पलंग की पेटी में सोने के गहने थे, जिसमें एक चार तौला का बड़ा हार, तीन तौला का छोटा हार, एक तौला का मंगलसूत्र, छह जनानी अंगूठी, दो मर्दानी अंगूठी, दो जंजीर, डेढ़ तौला की झुमकी, डेढ़ तौला के टॉप्स, एक तौला के बाला और दो तौला का मंगलसूत्र चोर चुरा ले गए। चोर लगभग 17 तौला वजनी गहनों को चुरा ले गए हैं। पुलिस ने रामकुमार तोमर की फरियाद पर मामला दर्ज कर चोरों की पड़ताल शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें... अब Amitabh Bachchan की आवाज नहीं, सुनाई दे रही घंटी, जानें क्यों बंद की गई डायलर टोन