Hydraulic Crane Accident Gwalior: हाइड्रोलिक क्रेन की फाइल की जब्त, हुई नंबरिंग
महाराज बाड़े पर 5 करोड़ की मशीन से हुए हादसे की जांच मैकेनिकल इंजीनियर श्रीकांत कांटे ने प्रारंभ कर दी है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 18 Aug 2021 09:11:10 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Aug 2021 09:11:10 PM (IST)

Hydraulic Crane Accident Gwalior: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। महाराज बाड़े पर 5 करोड़ की मशीन से हुए हादसे की जांच मैकेनिकल इंजीनियर श्रीकांत कांटे ने प्रारंभ कर दी है। बुधवार को अपर आयुक्त संजय मेहता के निर्देश पर अलमारी का ताला खुलवाकर फाइल को जब्त किया गया । इसके बाद फाइल के पेजों की नंबरिंग की प्रकिया प्रारंभ की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में लगातार अधिकारियों के बदलते रहने के कारण मशीन के बीमा की प्रक्रिया होने से रह गई।
महाराज बाड़े पर 14 अगस्त को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म क्रेन के पलट जाने के कारण उसके प्लेटफॉर्म पर बैठे नगर निगम के कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस मामले में फायर आफिसर उमंग प्रधान को निलंबित किया गया था। साथ ही उनके एवं ड्राइवर धर्मेन्द्र वर्मा के खिलाफ धारा 304 के तहत प्रकरण कायम कराया गया था। इसके साथ ही मामले की प्रशासनिक जांच के अादेश भी दिए गए थे। इस मामले की जांच प्रभारी नगर निगम आयुक्त आशीष तिवारी के निर्देशन में की जा रही है। जांच में प्रथम तथ्य जो सामने आया है उसके अनुसार मशीन का बीमा नहीं था। मशीन का फरवरी 2021 में बीमा खत्म हो गया था जिसके चलते मृतकों को मिलने वाले लाभ मिलने में परेशानी होगी एवं मशीन की मरम्मत का खर्च भी संभवत: नगर निगम को उठाना पड़ेगा। वहीं मंगलवार केा श्रीकांत कांटे को फायर बिग्रेड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बुधवार को श्रीकांत कांटे ने अपर आयुक्त संजय मेहता के निर्देश पर अलमारी में रखी फाइल को निकालने के लिए महाराज बाडे़ से ताला खोलने वाला बुलाया। इसके बाद फाइल को निकालकर उसके पेजों की नंबरिंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।