‘Sonam Raghuvanshi को नहीं जानता, आज तक उसे नहीं देखा’... ग्वालियर से पकड़े गए लोकेंद्र तोमर ने पेशी के दौरान कहा
Sonam Raghuvanshi Latest News: लोकेंद्र तोमर की इंदौर स्थित बिल्डिंग में सोनम और राज कुशवाह रुके थे। इनका कांड उजागर होने के बाद लोकेंद्र को अपनी प्रॉपर्टी सीज होने का डर सता रहा था। यही कारण है कि उसने फ्लैट खोला और सबूत मिटाने की कोशिश की।
Publish Date: Tue, 24 Jun 2025 02:43:58 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Jun 2025 02:43:58 PM (IST)
सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी (इनसेट- लोकेंद्र तोमर)HighLights
- इंदौर से फरार था लोकेंद्र तोमर
- पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा था
- शिलांग पुलिस को सौंपा जाएगा
नईदुनिया, ग्वालियर (Sonam Raghuvanshi Latest News)। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले (Raja Raghuvanshi Murder Case) में पुलिस ने ग्वालियर से लोकेंद्र तोमर को पकड़ा है। लोकेंद्र तोमर ने मंगलवार को कोर्ट में पेश होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता कि सोनम मेरे इंदौर वाले फ्लैट में रुकी थी।
लोकेंद्र के मुताबिक, मैंने तो किसी और को किराए पर दिया था। मैंने आज तक सोनम को नहीं देखा है और मेरे ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं।
उसने यह भी कहा कि मैंने सोनम या राज कुशवाह की कोई मदद नहीं की है और मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे मीडिया के जरिए ही पता चला था कि सोनम मेरे फ्लैट में रुकी थी। जल्द इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।