Gwalior Railway News: चलती ट्रेन में गेट पर ली सेल्फी, तो पहुंच जाओगे जेल
अगर कोई युवा चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर फोटो लेता है उसे जेलकी हवा खानी पड़ेगी।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Mon, 30 Nov 2020 10:10:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Nov 2020 10:41:19 AM (IST)

दीपक सविता. ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) आजकल युवाओं में नया ट्रेंड आ गया है चलती हुई ट्रेनों के गेट पर स्टंट करते हुए फोटो एवं वीडियों बनाकर उन्हें वायरल करने का। इस ट्रेंड के कारण अभी तक कई युवा हादसों के शिकार हो चुके हैं, जबकि कई परिवाराें के घरों का चिराग भी बुझ चुका है। इन स्टंट को करने के पीछे जो अभी तक सबसे बड़ा कारण निकलकर आया है वह है इंटरनेट मीडिया पर वीडियों पर मिलने वाले हिट्स है। रेलवे ने ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्ती बरतनी प्रारंभ कर दी है। अब अगर कोई युवा चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर, एवं ट्रेन के साथ दौड़ लगाते हुए आदि मामलों की फोटो लेता है उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। इसके लिए जीआरपी एवं आरपीएफ को रेलवे विभाग ने निर्देशित कर दिया है।
रेलवे ने हादसों पर रोक लगाने के लिए डेंजर पाइंट चिन्हित किए हैं। इनमें चलती ट्रेन के गेट पर लटककर सेल्फी लेना एवं वीडियों बनाना। रेलवे ट्रेक पर खड़े होकर सेल्फी लेना एवं वीडियों बनाना। ट्रेन की छत पर एवं दो कोचों के बीच कपलिंग पर खड़े होकर सेल्फी लेना। रेलवे क्रासिंग के बीच बूम पर खड़े होकर सेल्फी लेना। ओएचई या पावन सप्लाई आफिस के पास खड़े होकर सेल्फी लेना व वीडियों बनाना। आदि शामिल हैं। ऐसे मामलों पर निगरानी रखने के लिए जीआरपी एवं आरपीएफ को निर्देशित किया गया है। इस निर्देश के तहत अब यह लोग इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी रखेंगे। साथ ही कोई ऐसा मामला सामने आता है तो आरेापित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उस पर विभिन्न् धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेजा जा सकता है।