नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: ट्रेनों की लेटलतीफी और कोचों की असमानता को दूर करने के साथ ही यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे (Indian Railway) ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत 22 ट्रेनों के रैक परिवर्तित किए जाएंगे।
इन ट्रेनों में 22 कोचों का एक समान रैक लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक सीटें और बेहतर श्रेणियों की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में तीन ट्रेनों के कोच बदले जा चुके हैं।
चंबल एक्सप्रेस में पहली बार फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जा रहा है। नई रैक व्यवस्था के तहत प्रत्येक ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी, छह स्लीपर, चार जनरल और दो एसएलआरडी कोच लगाए जा रहे हैं। इस कदम से ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी और संचालन में आने वाली बाधाएं भी कम होंगी।
पहले चरण में ट्रेन क्रमांक 20433-34 सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन क्रमांक 12175-76 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस और ट्रेन क्रमांक 12403-04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस के कोच बदले जा चुके हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक कोचों की यह मानक संरचना ट्रेनों की क्षमता व संचालन दोनों को बेहतर बनाएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में कार्यरत महिला बाक्सिंग खिलाड़ी सना माचू ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सना का चयन भारतीय महिला बाक्सिंग टीम में किया गया है। वह 4 से 14 सितंबर तक लिवरपूल, इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
सना वर्तमान में बिलासपुर मंडल में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उनके चयन से न केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस हो रहा है।
सना माचू अब रेलवे की महिला कर्मचारियों और युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेलों को सदैव प्राथमिकता देता है। खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण, आवश्यक सुविधाएं और हर संभव प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।
सना की सफलता भी रेलवे की इसी खेल नीति का प्रतिफल है। इस उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, वरिष्ठ अधिकारियों और रेलवे खेल संघ के पदाधिकारियों ने प्रशंसा जाहिर की।