नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के इंदौर से हरिद्वार जा रहे भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां राम कन्या ईनाणी का अस्थि कलश ही चोर चुरा ले गया। घटना उस समय हुई जब परिवार ऋषिकेश एक्सप्रेस से एस-2 कोच में बैठकर अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। ग्वालियर से ट्रेन गुजरने के बाद सुबह चार बजे धौलपुर स्टेशन के पास भाजपा नेता की नींद खुली और उन्होंने देखा कि अस्थि कलश गायब है। जब उन्होंने खोजबीन की, तो चोर को ट्रेन में ही पाया गया।
यात्रियों ने चोर की जमकर पिटाई की और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। चोर की पहचान मुरैना निवासी सोनीराम के रूप में हुई है। चोर के पास से अन्य यात्रियों के खाली पर्स, मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि उनकी मां का निधन के बाद वे अस्थि विसर्जन के लिए अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे।
जीआरपी इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि आरोपित के पास से भाजपा नेता की मां का अस्थि कलश, दो खाली पर्स और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। सोनीराम को जेल भेज दिया गया है। इंदौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी ने चिंता व्यक्त की कि यदि अस्थि कलश चोरी हो जाता, तो वह अपने परिवार को क्या जवाब देते। उन्होंने तुरंत तलाश शुरू की तो एक व्यक्ति कलश ले जाते दिख गया। शोरशराबे पर बाकी यात्रियों की नींद भी खुल गई। चोर ने स्वीकारा कि वह एस-1 और एस-4 में भी चोरी कर चुका था।