नए साल पर महंगाई का झटका, फ्रिज-एसी खरीदना हुए महंगा, स्टार रेटिंग के नए नियमों से 10% तक बढ़े दाम
नए साल में फ्रिज और एसी खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। क्योंकि सरकार ने एसी, फ्रिज आदि उपकरणों के लिए स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दी है। साथ ही ब् ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 02 Jan 2026 11:01:18 PM (IST)Updated Date: Fri, 02 Jan 2026 11:02:15 PM (IST)
फ्रिज-एसी खरीदना हुए महंगा।HighLights
- एसी और फ्रिज की कीमतों में लगी आग
- 1 जनवरी से लागू हुई 'अनिवार्य स्टार लेबलिंग'
- कॉपर और स्टील के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा बजट
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। नए साल में फ्रिज और एसी खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। क्योंकि सरकार ने एसी, फ्रिज आदि उपकरणों के लिए स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दी है। साथ ही ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा स्टार रेटिंग के मानकों में किए गए बड़े बदलावों से कंपनियों ने इन उपकरणों की कीमतों में पांच से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।
दरअसल, नए ऊर्जा नियमों के तहत पुराने फाइव-स्टार माडल अब केवल फोर-स्टार रेटिंग की श्रेणी में आ गए हैं। नया फाइव स्टार टैग हासिल करने के लिए कंपनियों को और अधिक उन्नत तकनीक और महंगे कंपोनेंट्स का उपयोग करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त, कापर और स्टील जैसे कच्चे माल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों ने भी दामों में आग लगा दी है। यदि आप भी नए साल में कूलिंग गैजेट्स लेने की सोच रहे हैं, तो 'रिवाइज्ड रेटिंग' और बढ़े हुए बजट के लिए तैयार रहें।
क्या होती है स्टार रेटिंग?
स्टार रेटिंग एक से पांच तक होती है। इसका सीधा मतलब है- जितने ज्यादा स्टार, उतनी कम बिजली का बिल।
- वन स्टार: यह सबसे कम कुशल होता है और सबसे ज्यादा बिजली खाता है।
- थ्री स्टार: यह मध्यम बजट और बचत का संतुलन है।
- फोर स्टार: रेटिंग वाला उपकरण थ्री स्टार के मुकाबले काफी कम बिजली खाता है।
- फाइव स्टार: यह सबसे आधुनिक तकनीक (जैसे इनवर्टर कंप्रेसर) से लैस होता है और बिजली की भारी बचत करता है।
एक फाइव स्टार फ्रिज वन स्टार के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत तक कम बिजली खर्च कर सकता है। एक जनवरी 2026 से बढ़ी कीमतें नए साल की शुरुआत के साथ फ्रिज और एसी की कीमतों में पांच से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इसके पीछे तीन मुख्य कारण हैं
- नए और कड़े स्टार रेटिंग मानक: ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी हर कुछ वर्षों में अपने मानकों को अपडेट करता है। एक जनवरी से नए नियम लागू हुए हैं। अब जो पहले फाइव स्टार एसी था, वह नए नियमों के हिसाब से अब केवल चार स्टार रह गया है। नया फाइव स्टार रेटिंग पाने के लिए कंपनियों को और भी बेहतर और महंगे कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इस 'टेक्नोलाजी अपग्रेड' की वजह से लागत बढ़ गई है।
कच्चे माल की बढ़ती कीमत: एसी और फ्रिज के निर्माण में कापर, एल्युमीनियम और स्टील का भारी उपयोग होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन धातुओं की कीमतें बढ़ने और डालर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से कच्चे माल का आयात महंगा हो गया है।
अनिवार्य स्टार लेबलिंग: एक जनवरी से सरकार ने कई ऐसे उपकरणों (जैसे फ्रास्ट-फ्री फ्रिज, एलपीजी स्टोव और टीवी) पर स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दी है, जिन पर पहले यह स्वैच्छिक थी। टेस्टिंग और नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन्स सेट करने का खर्च भी कंपनियों ने ग्राहकों पर डाला है।