नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव एग्जामिनेशन के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में विभाग द्वारा संक्षिप्त अधिसूचना (Short Notification) जारी कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 26 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तारीख 17 अगस्त 2025 तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
स्थानीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है।
निवास प्रमाण: आवेदक जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, उस राज्य का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। उम्र की गणना 17 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये का शुल्क देना होगा।
एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों व पूर्व सैनिकों को 550 रुपये का शुल्क देना होगा।
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार के नियमानुसार अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।
इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती में तीन चरणों में उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा-
1. टियर-1 परीक्षा: इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे।
2. टियर-2 परीक्षा: यह एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी।
3. टियर-3 चरण: इसमें इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट लिया जाएगा।
तीनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को 26 जुलाई से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन से पहले सभी पात्रता और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना अनिवार्य है।