Internet Media Reel: रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे दो युवकों को पकड़ा
Internet Media Reel: इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने के लिए रेल की पटरियों पर बैठ और लेटकर रील बना रहे दो युवकों को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को पकड़ लिया।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Thu, 21 Mar 2024 10:01:09 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Mar 2024 10:21:52 AM (IST)
HighLights
- रेल की पटरियों पर लेट कर बना रहे थे रील
- दोनों पर रेलवे एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
Internet Media Reel: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने के लिए रेल की पटरियों पर बैठ और लेटकर रील बना रहे दो युवकों को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को पकड़ लिया। ये युवक स्टेशन की ताज साइडिंग पर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे। इसी दौरान गश्त करते हुए आरपीएफ के जवानों की नजर इन युवकों पर पड़ी, तो उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। दोनों युवकों पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत ने बताया कि बुधवार को गश्त करने के दौरान दो युवक रेल की पटरियों पर खड़े होकर वीडियो शूट करते हुए नजर आए। इन्हें पकड़कर थाने लाया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने के लिए रील बनाते हैं। इसी कारण वे पटरियों पर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान विकास कुशवाह निवासी बिरला नगर, आदेश शर्मा निवासी बिरला नगर के रूप में हुई है।