Gwalior News: आईटीएम के खिलाड़ी आशीष का आर्मी सर्विस कार्प्स में चयन
बेहतर फिजिकल फिटनेस और स्पोर्ट्स में शानदार उपलब्धियों के कारण आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के खिलाड़ी लगातार गवर्नमेंट जॉब हासिल करते जा रहे हैं।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 24 Apr 2021 05:28:40 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Apr 2021 05:28:40 PM (IST)

Gwalior News: ग्वालियर। बेहतर फिजिकल फिटनेस और स्पोर्ट्स में शानदार उपलब्धियों के कारण आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के खिलाड़ी लगातार गवर्नमेंट जॉब हासिल करते जा रहे हैं। हाल ही में स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के स्टूडेंट आशीष का सिलेक्शन इंडियन आर्मी के आर्मी सर्विस कार्प्स (नार्थ बैंगलौर) के लिए हुआ है। आशीष आईटीएम यूनिवर्सिटी के होनहार बास्केटबॉल प्लेयर हैं। जिन्होंने नेशनल स्टेट लेवल और वेस्ट जोन कंपटीशन में शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन आर्मी ने इस पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट निकाली थी। जिसमें देश भर से 4000 युवाओं ने अपना भाग्य आजमाने के लिए आवेदन किया था।
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की चांसलर रुचि सिंह चौहान, प्रो चांसलर डा. दौलत सिंह चौहान वाइस चांसलर डा. एसएस भाकर, एसके नारायण खेड़कर, रजिस्टर डा. ओमवीर सिंह, स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स एजुकेशन डा. इंदु मजूमदार, एचओडी डा. विपिन तिवारी, बास्केटबॉल कोच विमल भर्मा ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
महावीर स्वामी महोत्सव समिति के द्वारा होगा भोजन वितरण- नप्र महावीर भगवान के जन्मोत्सव के अवसर पर महावीर स्वामी महोत्सव समिति के द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जाएगा। समिति के विनय कासलीवाल ने बताया कि जैन समाज के सहयोग से समिति के द्वारा 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे नई सड़क स्थित चम्पाबाग धर्मशाला के बाहर, जेएच अस्पताल परिसर एवं गरीब बस्तियों में पूड़ी सब्जी, मिठाई के पैकेट, दूध एवं फलों का वितरण किया जायेगा।