Janata food in Train: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों के जनरल कोचों में मिलने वाले जनता खाने के दाम अब रेलवे बोर्ड ने बढ़ा दिए हैं। रेलवे पहले यात्रियों को 15 रुपए में जनता खाने के नाम से सात पूड़ी, सब्जी और अचार उपलब्ध कराता है। अब सुविधा नाम पर इसका दाम 20 रुपए तक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं इसका वजन भी घटा दिया है। पहले यह 350 ग्राम मिलता था और अब यह 337 ग्राम ही रहेगा। सुविधा यह है कि यह पैकेट कोच में बेचा जाएगा। इसके लिए रेल अधिकारियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
रेलवे बोर्ड ट्रेनों में जनरल कोच कम करने के बाद अब जनरल कोच का खाना भी महंगा करने जा रहा है। भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह अलग बात है कि रेलयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने का बहाना बनाया है। उत्तर मध्य रेलवे सहित कई अन्य रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत के लिए स्टेशनों को चिह्नित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत यह योजना है कि ट्रेन का जनरल कोच जहां आएगा, वहां एक काउंटर लगाकर यह सुविधा दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जनता खाना में सात पूड़ी, सब्जी और अचार रहेगा। इसकी कीमत 20 रुपए होगी। इसके अलावा स्पेशल खाने में एक स्थानीय मिठाई होगी। इसकी कीमत 50 रुपए रखी गई है। इसके साथ 200 मिली पानी दिया जाएगा। हालांकि अलग से पानी की कीमत तीन रुपए रखी गई है, लेकिन इसको लेकर खुल्ले पैसे की समस्या पैदा होगी। रेलवे ने पानी की कीमत ऐसी निर्धारित की हैं, अब यात्री चिल्लर तलाश करता फिरेगा और अगर नहीं कर पाएगा तो दुकानदार राउंड फिगर में पांच रुपए काटेगा। इससे ओवरचार्जिंग की स्थिति बनेगी।