
JEE Advanced Exam: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। आइआइटी गुवाहाटी ने इस साल होने वाले जेईई एडवांस का शड्यूल अपडेट करने के साथ प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा चार जून को दो पाली में होगी। पहली पाली का सुबह सुबह नौ से 12 और दूसरी का दोपहर दो बजकर 30 मिनट से शाम पांच बजकर 30 मिनट तक का रखा गया है। रिपोर्टिंग टाइम दो घंटे पहले का रखा गया है। यानी पहली पाली के लिए सुबह सात बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा।
विषय विशेषज्ञों का कहना है विद्यार्थियों के पास तैयारी करने का अब अधिक समय नहीं है। उन्हें रिलेक्स मोड पर आ जाना चाहिए। जो चैप्टर उन्हें आ नहीं रहा है, उसमें उलझने के बजाय आने वाले हिस्से को बेहतर ढंग से समझें। एडवांस 23 आइआइटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक और डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हो रहा है। विद्यार्थियों के लिए 16 हजार सीटें निर्धारित की गई हैं।
विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड स्कूल आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाना होगा। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को बारकोड रीडर के माध्यम से पड़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लैब आवंटित की जाएगी। रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैबल पैह दिए जाएंगे। स्क्रॅबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थी अपने साथ ले जा सकते हैं। परीक्षा में स्वयं का पेन एवं पेंसिल ले जाने होंगे। साथ ही विद्यार्थियों को चेहरे पर मास्क पहनकर भी जाना होगा। विद्यार्थी सैनिटाइजर की बोतल एवं पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल साथ ले जा सकते हैं।
कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज आदि पहन कर नहीं जाने की सलाह दी गई है। बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन कर नहीं जाने की सलाह दी गई है। जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है। सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। इसपरीक्षा से संबंधी प्रवेश पत्र जारी करते हुए परीक्षार्थियों के लिए नियम भी स्पष्ट कर दिए गए हैं। इस वर्ष दो पेज का प्रवेश पत्र दिया गया है। परीक्षा 4 जून को देश के 221 शहरों में सुबह नौ से दोपहर 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी।देशभर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में प्रवेश के लिए चार जून को होने जा रही ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई एडवांस) के प्रवेश पत्र हो गए हैं। आइआइटी में सीट पक्की करने इस साल उम्मीदवारों के बीच और कड़ी टक्कर होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या पिछले वर्ष के 61.5 प्रतिशत से लगभग 15 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 76 प्रतिशत हो गई है।
द्यग्वालियर में इस परीक्षा के लिए बड़ागांव स्थित आइओन को केंद्र बनाया गया है। प्रवेश पत्र के साथ दिए गए डिक्लेरेशन फार्म पर विद्यार्थियों को स्वयं अपने तथा अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे। इस डिक्लेरेशन फार्म और प्रवेश पत्र को जेईई एडवांस पेपर- दो चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा। सभी विद्यार्थियों को पेपर एक के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया। पेपर दो के लिए दोपहर 2 बजे लाग इन कर सकेंगे। परीक्षा के विशेषज्ञ जानकारों का कहना है कि पहली बार परीक्षा दे रहे विद्यार्थी माक टेस्ट की प्रैक्टिस कर लें। इससे जहां इस बात का अभ्यास हो जाएगा कि जो हमें आता है, उसे कैसे परीक्षा पत्रक पर लिखें, साथ ही ऐसा करने से बेस्ट स्कोरिंग करने में आसानी होगी। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और परीक्षा में आसानी होगी।