Job scams on the internet: इंटरनेट पर नौकरी दिलाने का सपना दिखाने वालों से रहें सावधान, अब यह है ठगी का जरिया
Job scams on the internet: इंटरनेट पर नौकरी के सपने दिखाकर बेटोजगारों को फंसा रहे हैं!
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Thu, 11 May 2023 12:15:16 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 May 2023 12:15:16 PM (IST)

Job scams on the internet: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सावधान रहें। क्योंकि इंटरनेट पर नौकरी के जरिये ठगी करने वाली गैंग सक्रिय है। यह लोग इंटरनेट पर नौकरी के सपने दिखाकर बेटोजगारों को फंसा रहे हैं। यह लोग पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देने से लेकर रेटिंग करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।
नईदुनिया एप पर पढ़िए आखिर कैसे ठगी कर रहे हैं यह ठग, इनसे कैसे बचें, अगर ठगी हो जाए तो क्या करें...
- फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म पर ऐसे ठग ठगी करने के लिए पोस्ट ड़ालते हैं। जिसमें यह लोग झांसा दे रहे हैं। यह लोग इंटरनेट के जरिये ही घर बैठे हजारों रुपये कमाने का झंसा देते हैं। यह लोग ऑनलाइन ही बायोडाता मंगवाते हैं, फिर ऑनलाइन इंटरव्यू करवाते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क व अन्य तरह से झांसा देकर पैसा जमा करवाते हैं और ठगी करते हैं।
-यह लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मो की रेटिंग का झांसा देकर ठगी करते हैं। यह लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेटिंग कर हजारों रुपये कमाने का झांसा देते हैं। इसके बाद हजारों रुपये की ठगी कार लेते हैं। पहले तो यह लोग कुछ रुपये खाते में भी डाल देते हैं। इसके बाद कमाई का झांसा देकर ठगी कार लेते हैं.
ऐसे बचें और ठगी हो तो यह करें
- सबसे पहले इस तरह की पोस्ट के झांसे में न आएं। अगर कोई नौकरी दिलाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन शुल्क या अन्य शुल्क के नाम पर रुपये मांग रहा है तो सावधान रहें। यह आपके सतग ठगी हो सकती है।
- हमेशा ऑफिशियल साइट के जरिये ही ऑनलाइन एप्लाय करें। अगर आपके साथ ठगी हो गई है तो तुरंत सायबर क्राइम के पोर्टल पर जाकर शिकायत करें। सायबर हेल्प लाइन 1930 पर काल करें।