जेयू ने जारी किया एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर, छात्रों को मिलेगा तुरंत समाधान
अनुशासनहीन आचरण, अशिष्ट व्यवहार, डराना-धमकाना और मानसिक उत्पीड़न रैगिंग की श्रेणी में आते हैं और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रो. गौतम ने 13 से 18 अगस्त तक चलने वाले एंटी रैगिंग वीक की रूपरेखा प्रस्तुत की।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 10:33:59 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 10:36:34 PM (IST)
जीवाजी विश्वविद्यालय।नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ने परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने की पहल के तौर पर एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर 9425339300 जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से कहा है कि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा, अनुचित व्यवहार या रैगिंग की स्थिति में वह तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। यह घोषणा मंगलवार को जेयू के गालव सभागार में आयोजित नेशनल एंटी रैगिंग डे और एंटी रैगिंग वीक के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के प्रोक्टर प्रो. एसके सिंह ने की।
उन्होंने कहा कि अनुशासनहीन आचरण, अशिष्ट व्यवहार, डराना-धमकाना और मानसिक उत्पीड़न रैगिंग की श्रेणी में आते हैं और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रो. गौतम ने 13 से 18 अगस्त तक चलने वाले एंटी रैगिंग वीक की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इसमें स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, प्रश्नमंच और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस मौके पर नवनीत गरुड़ ने कहा कि रैगिंग केवल सीनियर द्वारा जूनियर के साथ ही नहीं, बल्कि जूनियर द्वारा सीनियर के साथ किया गया अनुचित व्यवहार भी है। प्रो. मुकुल तैलंग ने छात्रों से सामंजस्य और अनुशासन बनाए रखने की बात कही।