Khajuraho Vande Bharat Express: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक आगामी 12 मार्च से शुरू होने वाली खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का शहर में भी हाल्ट मिला है। ग्वालियर से होकर इस ट्रेन के गुजरने से शहर में पर्यटन को खासा बढ़ावा मिलेगा। एक मोटे अनुमान के अनुसार इस वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण शहर में 20 प्रतिशत तक पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी। चूंकि खजुराहो यूनेस्को की हेरिटेज साइट है, जबकि ग्वालियर को सिटी आफ म्यूजिक का खिताब मिल चुका है। इसके कारण लोग अब इस ओर घूमने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।
भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आइआइटीटीएम) की रिसर्च के अनुसार लोकल यानी देशी पर्यटक सबसे ज्यादा पहाड़ी इलाकों के अलावा सांस्कृतिक रूप से घूमने के लिए उत्तरी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश के आगरा, बनारस, प्रयागराज के अलावा पंजाब सहित राजस्थान का रुख करते हैं। लोग राजस्थान के अलग-अलग शहर घूम चुके हैं और अब वे देश में ही पर्यटन को तलाशते हुए सेंट्रल इंडिया यानी मध्य भारत का रुख कर रहे हैं। मध्य भारत पर्यटन की दृष्टि से बहुत समृद्ध है और इसमें यूनेस्को की हेरिटेज साइट आगरा, खजुराहो और सांची बहुत प्रसिद्ध हैं। पहले लोग आगरा में ताजमहल घूमने के बाद सीधे राजस्थान का रुख कर लेते थे, लेकिन अब वे ग्वालियर होकर खजुराहो और सांची तक जाते हैं। खजुराहो के लिए फिलहाल आगरा से ट्रेन ही एक जरिया है। वर्तमान में सिर्फ दो ट्रेनें इस रूट पर चलती हैं, जिनमें उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी और गीता जयंती एक्सप्रेस हैं। ये ट्रेनें साढ़े छह से लेकर पौने आठ घंटे में ग्वालियर से खजुराहो का सफर करती हैं, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ पांच घंटे में खजुराहो पहुंचा देगी।
इस ट्रेन का ग्वालियर आने का जो समय निर्धारित किया गया है, उससे भी पर्यटकों को शहर घूमने का मौका मिल सकेगा। ये ट्रेन सुबह सवा नौ बजे ग्वालियर आएगी, जबकि वापसी में ये ट्रेन शाम को 7:35 बजे ग्वालियर आएगी। ऐसे में पर्यटकों को लगभग 11 घंटे का समय ग्वालियर घूमने के लिए मिल सकेगा। ऐसे में दिल्ली या आगरा से जो पर्यटक ग्वालियर आना चाहते हैं, वे आसानी से इस ट्रेन का उपयोग कर सकेंगे।
ग्वालियर में फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर होने के कारण दक्षिण के राज्यों के पर्यटक भी दिल्ली के बजाय अब ग्वालियर एयरपोर्ट पर आकर खजुराहो के लिए रवाना हो सकेंगे। वर्तमान में खजुराहो एयरपोर्ट पर भी फ्लाइटों का संचालन होता है, लेकिन ये सीजनल फ्लाइट हैं। नियमित फ्लाइट न होने के कारण पर्यटकों के पास ट्रेनों से ही खजुराहो पहुंचने का विकल्प बाकी था। दिल्ली से खजुराहो जाने के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस में सफर करते हैं, तो वहीं आगरा से उदयपुर इंटरसिटी से खजुराहो जाते हैं। अब दक्षिण राज्यों के पर्यटक सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट उतर सकेंगे। यहां शहर में पर्यटन स्थल घूमने के बाद वे वंदे भारत से खजुराहो जा सकेंगे।
खजुराहो के वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से पर्यटन की दृष्टि से ग्वालियर को बहुत लाभ होगा। दक्षिण राज्यों के पर्यटक अभी मध्य भारत घूमने के लिए फ्लाइट से दिल्ली पहुंचकर वहां से सफर करते हैं। अब वे ग्वालियर आकर इस हाइ स्पीड ट्रेन से खजुराहो जा सकेंगे। ऐसे में वे शहर में भी घूमेंगे। हमारे अनुमान के अनुसार आने वाले सम में शहर में 20 प्रतिशत तक पर्यटक बढ़ेंगे और उनके आने से व्यापार भी बढ़ेगा।
प्रो. चंद्रशेखर बरुआ, एसोसिएट प्रोफेसर आइआइटीटीएम