Ladli Behna Yojana: इस बार फिर लेट हुई लाडली बहना योजना की किस्त… 36 हजार महिलाओं को मिलने थे 22 करोड़
मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) से जुड़ी यह खबर ग्वालियर से है। यहां हजारों महिलाएं खातों में राशि ट्रांसफर होने का इंतजार कर रही हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब योजना के किस्त जमा होने में देरी हुई हो।
Publish Date: Tue, 15 Apr 2025 10:01:52 AM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Apr 2025 10:01:52 AM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना शुरू की थी। (फाइल फोटो)HighLights
- 8 से 10 तारीख तक जमा होती जाती है राशि
- पहले भी 16 तारीख तक नहीं पहुंची थी राशि
- अधिकारी कह रहे- प्रोसेस की जा चुकी है
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: ग्वालियर में लाडली बहनाओं के खाते में किस्त नहीं पहुंची है। इसको लेकर इंतजार किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किस्त को लेकर बैंक की प्रोसेस पूरी हो चुकी है, खातों में राशि पहुंचना शेष है।
बता दें, हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर भी सरकार पर बजट की कमी सामने आई थी, जिसमें ग्वालियर की 36 हजार हितग्राहियों के खाते में 22 करोड़ रुपये पहुंचने थे। महिला एवं बाल विकास को लेकर पहले भी कई योजनाओं में बजट का संकट सामने आ चुका है।
![naidunia_image]()
हर महीने की 8 से 10 तारीख तक पहुंच जाती है राशि
- ग्वालियर में तीन लाख आठ हजार पात्र हितग्राहियों को लाडली बहना योजना के तहत राशि प्रदान की जाती है। इससे पहले भी लाडली बहना योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं के खाते में किस्त में देरी हुई थी।
- आमतौर पर हर माह लाडली बहना की किस्त 8 से 10 तारीख तक आ जाती है। इस बार यह किस्त लेट हुई है। इससे पहले एक बार 16 तारीख तक किस्त नहीं पहुंची थी।
- ग्वालियर में तीन लाख 12 हजार 527 महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिलता था जो संख्या अब घटकर तीन लाख आठ हजार रह गई है। जब यह योजना शुरू हुई थी, तब रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा ज्यादा था, लेकिन जो अपात्र पाए गए थे उन्हें बाहर कर दिया गया था।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें : मध्य प्रदेश के कई जिलों में लाडली लक्ष्मी योजना के लिए बजट ही नहीं
प्रोसेस हो चुकी है, जल्द खातों में आएगी
अभी तक इस योजना में लगभग चार हजार महिलाएं बाहर हो चुकी हैं, जिनमें उम्र 60 पार होने से लेकर मृत्यु व लाभ परित्याग के मामले शामिल हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना नाम से विभाग की अधिकृत वेबसाइट है और इसको लेकर एप भी है। महिला एवं बाल विकास के अधिकारी डीएस जादौन के अनुसार किस्त की प्रोसेस हो चुकी है जल्द खातों में आ जाएगी।