LockDown in Gwalior : ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अवाड़पुरा की मस्जिद में 11 जमातियों के ठहरे होने की सूचना पर जिला प्रशासन सकते में आ गया। साथ ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 11 जमातियों की सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तैयारी के साथ मस्जिद पर पहुंच गई। पुलिस ने 6 पुरुष व 5 महिलाओं को निगरानी में ले लिया। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री पता करने के लिए पुलिस ने इनसे पूछताछ की। इनका कहना है कि वे शहर में धर्म के प्रचार के लिए 23 फरवरी को फरीदाबाद से आए थे। पुलिस ने इन 11 जमातियों को जेएएच पहुंचा दिया है, जिससे इनका मेडिकल परीक्षण किया जा सके।
11 जमातियों के मस्जिद में होने का ऐसे पता चला
अवाड़पुरा की मस्जिद में 11 जमाती ठहरे हैं। इसकी मस्जिद के कर्ताधर्ताओं को छोड़कर किसी को कानों-कान खबर नहीं थी। मंगलवार की सुबह इन जमातियों ने दिल्ली जाने की परमिशन के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया। जिसके कारण यह खबर जिला प्रशासन व पुलिस तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस मस्जिद पर जाकर खड़ी हो गई। पुलिस ने 6 पुरुषों व 5 महिलाओं को निगरानी में ले लिया। इन लोगों का कहना है कि वे 23 फरवरी को फरीदाबाद से शहर में आए थे। इसके बाद वे मेवाती मोहल्ला व शंकरपुर सहित कई मस्जिदों में धर्म प्रचार के लिए गए। इस दौरान वे कुछ लोगों के घरों में भी ठहरे थे। पुलिस को इन लोगों ने अपने टिकट भी दिखाए।
जमातों के ठहरने की व्यवस्था करने वाली मस्जिदों पर रहेगी नजर
जमातों के ठहरने की व्यवस्था करने वाली मस्जिदों के कर्ताधर्ताओं से पुलिस संपर्क कर पता लगा रही है कि कोई जमाती तो नहीं आए हैं। उन्हें समझाइश दी जाएगी कि वह किसी जमाती के शहर में आने की सूचना सबसे पहले संबंधित थाने व जिला प्रशासन को देंगे। किसी के ठहरने का प्रबंध बगैर सूचना के नहीं करेंगे। बगैर सूचना के मस्जिद में जमातियों के ठहराने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
11 जमातियों के अवाड़पुरा में मौजूदगी की सूचना मिली थी। इनको निगरानी में लेकर स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया गया है। इन लोगों का कहना है कि वे धर्म प्रचार के लिए 23 फरवरी को शहर में फरीदाबाद से आए थे। इनकी ट्रेवल्स हिस्ट्री पता की जा रही है। विनय शर्मा, टीआई कंपू थाना