Madhavi Raje Scindia: नेपाल राजघराने से था संबंध, शादी के बाद बदला नाम, जानिए कौन थीं माधवी राजे सिंधिया
माधवी राजे सिंधिया का नाता नेपाल के राणा राजवंश परिवार से रहा। वे 1966 में सिंधिया परिवार की बहू बनी थीं।
Publish Date: Wed, 15 May 2024 11:30:19 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 May 2024 12:23:25 PM (IST)
कौन थीं माधवी राजे सिंधियाMadhavi Raje Scindia डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। माधवी राजे सिंधिया का नाता नेपाल के राणा राजवंश परिवार से है। इस राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। सिंधिया परिवार को 60 के दशक में नेपाल के राजपरिवार से विवाह का प्रस्ताव आया था। जिसके बाद 1966 में माधवी राजे का सिंधिया राजघराने के महाराजा माधवराव सिंधिया से विवाह हुआ था।
राजमाता माधवी राजे सिंधिया नेपाल के राणा राजवंश परिवार से आती हैं। इस राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा थे। वह नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। 60 के दशक में सिंधिया परिवार में नेपाल राजघराने की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया था, जिसे ग्वालियर घराने ने स्वीकार कर लिया। विवाह से पूर्व उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था, जिसे मराठी परंपरा के अनुसार बदलकर माधवी राजे सिंधिया किया गया।
![naidunia_image]()
दिल्ली तक चली स्पेशल ट्रेन
माधवराव सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया का विवाह दिल्ली में आयोजित किया गया था। जिसमें विदेश से भी मेहमान आए थे। ऐसे में बरात ले जाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया। यह ट्रेन ग्वालियर से बरात लेकर दिल्ली पहुंची थी। यहां 6 मई 1966 को दोनों का विवाह हुआ था।
![naidunia_image]()
महल के रास्ते तक बिछाए थे फूल
8 मई 1966 को हुई शादी के बाद माधवी राजे सिंधिया परिवार की बहू बनकर ग्वालियर लौटी थीं। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महल की ओर जाने वाले पूरे मार्ग पर फूल बिछाए गए थे।