Mahadji death anniversary News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) अचलेश्वर के पास, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित प्रतिमा स्थल महादजी चौक, पर मराठी समाज के प्रबुद्धजनों व इतिहास प्रेमियों ने श्रीनाथ महादजी शिन्दे महाराज की 229 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की। श्रीनाथ महादजी भक्त मंडल के तत्त्ववधान में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में मण्डल के सचिव पण्डित नीलेश ईश्वरचन्द्र करकरे ने बताया कि मंडल की स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी और विगत 24 वर्षों से महादजी शिन्दे महाराज की पुण्यतिथि पर भारत के गौरवशाली इतिहास को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह सार्वजनिक वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। महादजी उद्यान के सौंदर्यीकरण कर महानतम सेनानायक महादजी शिन्दे महाराज की संक्षिप्त जीवनी का शिलालेख लगवाने की माँंग जिला प्रशासन से की।
मण्डल अध्यक्ष जयेंद्रराव आवाड जी ने अपने वक्तव्य में विद्यालयों व महाविद्यालयों में इतिहास विषय पर व्याख्यान तथा कै. श्रीनाथ महादजी महाराज के नाम पर क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित किए जाने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष डॉ ईश्वरचन्द्र रामचन्द्र करकरे ने श्रीनाथ महादजी शिन्दे महाराज को उत्तर भारत में हिंदवी स्वराज्य के पुनर्संस्थापना के प्रमुख कर्णधार प्रतिपादित कर उनकी प्रेरणास्पद शौर्यगाथा का अनुसरण करने के विचार व्यक्त किए।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा लाइव ड्राइंग असाइनमेंट पूर्ण किया गया। जिसके निर्णायक श्र बलवंत भदौरिया रहे। माधव महाविद्यालय की डॉ रूपाली गोखले के निर्देशन में राज मौर्य, अमन, शिवांशु, स्वाति पुरोहित, तेजस भाटे, कंचन शर्मा आदि द्वारा मराठी पोवाडा की प्रस्तुति दी गई।
चित्रों की प्रदर्शनी लगाई-
वैष्णवी गर्ग, तितीक्षा सैनी, पल्लवी शर्मा, स्नेहा शुक्ला, अक्षित पाल, नंदिनी मित्तल, अनुश्री तिवारी, भावना गौर, सचिन सिंह दांगी, सचिन नामदेव इत्यादि ने महायोद्धा महादजी शिन्दे महाराज पर बनाए गए अपने अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हिन्दू महासभा के डॉ जयवीर भारद्वाज जी, सत्यजीतराव पाटणकर, एडवोकेट जयंत शितोले, एडवोकेट कृष्णदत्त दीक्षित, डॉ राजेन्द्र वैद्य, लक्ष्मण मोरे , बलवंत भदौरिया , केशव पांडे , अशोक अग्रवाल , प्रदीप जायसवाल अजीत पवार, अभय इंदुलकर , पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल , विजय गर्ग , अन्नपूर्णा नागरकर , नीलिमा शिंदे , योगेश सिंघल, आदि रहे उपस्थित थे।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close