
Gwalior mass marriages News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आज फुलैरा दौज के अवसर पर तीन जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। इसके अलावा आगामी नौ मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में शहर के नागरिक अपने बच्चों के विवाह कराने के लिए 22 फरवरी की शाम चार बजे तक पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए सिटी सेंटर निगम मुख्यालय स्थित जनकल्याण शाखा के साथ ही जनमित्र केंद्रों, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में आवश्यक दस्तावेज जमा कर पंजीयन कराए जा सकते हैं।
उपायुक्त डा. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिक नगर निगम से संपर्क कर गरीब कन्याओं के विवाह करा सकते हैं। विवाह एवं निकाह संस्कार का पूर्ण कार्य निश्शुल्क कराया जाएगा। पात्रता के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 वर्ष के प्रमाण पत्र के साथ ही यह जरूरी है कि कन्या मप्र की मूल निवासी हो। इसके साथ ही कन्या का बैंक खाता नंबर, वर व कन्या के फोटो, आधार कार्ड नंबर, समग्र परिवार आईडी, मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र तथा दो-दो फोटो आवेदन पत्र में लगाना अनिवार्य है। योजना के तहत प्रत्येक जोड़ें को 55 हजार रुपए का लाभ जिसमें विवाह खर्चा, गृहस्थी का सामान एवं नगद राशि शामिल है, का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह की तिथि घोषित कर दी गई है। अगला विवाह और निकाह आयोजन आगामी नौ मार्च को आयोजित कराया जाएगा। फुलैरा दौज के अवसर पर आज होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनके दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद में इन्हें जिला पंचायत को भेज दिया गया था, क्योंकि वहां अपेक्षाकृत ज्यादा जोड़ों के विवाह और निकाह हो रहे हैं। इसी सम्मेलन में निगम में पंजीयन कराने वाले जोड़ों के विवाह भी कराए जाएंगे।