Master plan of Gwalior city: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर 2035 का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके चलते यातायात को व्यवस्थित करने के लिए मुख्य मार्गों की चौड़ाई को बढ़ाने की जरूरत बताई गई है। इस मास्टर प्लान के तहत शहर के व्यस्त सड़कों की कम से कम चौड़ाई 18 से 40 मीटर तय की गई है। शनिवार को मास्टर प्लान की कापी संचालनालय नगर व ग्राम निवेश के आयुक्त सह संचालक अजीत कुमार ने कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त एवं संयुक्त संचालक टीएनसीपी को भेजी है। इसके साथ ही इस मास्टर प्लान में पार्किंग आदि की जरूरतें भी बताई गई हैं।
नदी नालों के दोनों ओर नहीं मिलेगी 30 मीटर तक निर्माण की परमिशनः टीएनसीपी द्वारा लागू किए गए नए नियमों के तहत अब स्वर्णरेखा नदी, मुरार नदी सहित प्राकृतिक नालों के दोनों ओर अब 30 मीटर तक परमिशन नहीं मिलेगी।
निरावली पर फ्लाईओवर का प्रस्तावः मास्टर प्लान में निरावली तिराहे पर फ्लाई ओवर को प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए टीएनसीपी ने एक दिन वहां पर खड़े होकर वाहनों की संख्या को गिना इसमें एक दिन में इस तिराहे से 19556 वाहन गुजरे। इतनी संख्या को देखते हुए यहां पर फ्लाई ओवर प्रस्तावित किया गया है।
यहां पार्किंग की इतनी जरूरत बताईः
स्थान वर्तमान पार्किंग जरूरत होगी
कटोराताल 50 150
बाड़ा 190 400
एमएलबी कालेज 50 180
जयेंद्रगंज 76 200
सिटी सेंटर 260 360
यह सड़कें होंगी इतनी चौड़ीः
स्थान चौड़ाई प्रस्तावित
साडा बायपास तिघरा होते हुए 80 मीटर
यातायात नगर, शिक्षण संस्थाएं, स्वास्थ्य केंद्र 40 से 60 मीटर
गांधी रोड से डोंगरपुर 40 से 60 मीटर
तिघरा मार्ग 60 मीटर
मिलिट्री हास्पीटल 40 मीटर
बेहट मार्ग 60 मीटर
गांधी रोड से रेसीडेंसी मार्ग 40 मीटर
रेसकोर्स रोड 60 मीटर
एमएलबी रोड 40 मीटर
माेतीझील से तिघरा बायपास 80 मीटर
चेतकपुरी से एजी आफिस 24 मीटर
फूलबाग से सेवानगर 30 मीटर
सेवानगर से किलागेट 18 मीटर
हजीरा से पड़ाव 30 मीटर
न्यू हाईकोर्ट 30 मीटर
पड़ाव से न्यू ओवरब्रिज होते हुए नदीगेट 30 मीटर
कंपू से नाकाचंद्रवदनी 30 मीटर
जिंसी नाला नंबर 1, 2, 3 30 मीटर
रामदास घाटी से कोटेश्वर 30 मीटर
राजपायगा रोड 30 मीटर
6 नंबर चौराहा 30 मीटर
मुरार रिंग रोड 30 मीटर
नईसड़क 24 मीटर
सराफा 30 मीटर
पाटनकर बाजार 24 मीटर
लाेहिया बाजार 18 मीटर
हुजरात रोड 18 मीटर
दालबाजार 20 मीटर
दाैलतगंज 18 मीटर
सनातनधर्म मंदिर से जेएएच हास्पिटल 30 मीटर
पड़ाव से डीआरडीओ 40 मीटर