नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली जो छात्रा बीते दिनों लापता हुई थी उसे पुलिस ने मथुरा से दस्तयाब कर लिया है। छात्रा बीते दिनों घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी लेकिन जब वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसे खोजने के प्रयास शुरू कर दिए।
स्कूल पहुंच कर पता किया तो मालूम चला कि छात्रा परीक्षा देने भी नहीं पहुंची थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू की है, जहां रहने वाली छात्रा सोशल मीडिया के माध्यम से मथुरा के एक लड़के के संपर्क में आ गई थी। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर छात्रा की लोकेशन पता कर उसे मथुरा से दस्तयाब कर लिया है।
दरअसल, सिकंदर कंपू की रहने वाली नाबालिग छात्रा एक निजी स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ती है। सोमवार को वह घर से स्कूल पेपर देने की बात कहकर निकली तो जरूर लेकिन वापस नहीं लौटी।
जब छात्रा नहीं आई तो स्वजनों ने उसे खोजा, स्कूल में भी पता किया तो पता चला कि छात्रा पेपर देने भी नहीं पहुंची है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा को खोजना शुरू कर दिया।
पता चला कि छात्रा सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी एक लड़के से दोस्ती होने पर उससे मिलने जा पहुंची थी। बताया यह भी जा रहा है कि छात्रा घर से कपड़े और नगदी भी लेकर गई थी।
जब मंगलवार सुबह तक छात्रा नहीं मिली तब तक स्वजनों और पड़ोसियों में आक्रोश बना रहा। उन्होंने स्कूल गेट के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया।
स्वजनों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें यह जानकारी नहीं दी कि छात्रा परीक्षा देने स्कूल नहीं पहुंची है। काफी देर हंगामा चलने के बाद पुलिस की समझाइश से आक्रोशित परिजन शांत हुए।