ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर व आसपास के इलाकों में सर्दी के कारण रात के समय कोहरा छाने से गरीब रथ, राजधानी, शान-ए-भोपाल, कर्नाटका, सचखंड एक्सप्रेस जैसी 20 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची। इनमें ज्यादातर वह ट्रेनें हैं, जो देर रात और अलसुबह ग्वालियर स्टेशन पहुंचती हैं। इसके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से ग्वालियर आईं, वहीं दिल्ली से चलकर ग्वालियर से झांसी की ओर जाने वाले ट्रेनें अपेक्षाकृत कम लेट रहीं। इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को कंपा देनी वाली ठंड में घंटों प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना पड़ा। सोमवार को भी इन ट्रेनों के देरी से चलने की संभावना है। क्योंकि दिल्ली की तरफ कोहरा अधिक हो रहा है!
झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 52 मिनट, केरला एक्सप्रेस 30 मिनट, पातालकोट एक्सप्रेस 48 मिनट और उदयपुर-खजुराहो ट्रेन 1:08 घंटे की देरी से ग्वालियर आईं। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रेनोंं में निजामुद्दीन राजधानी 2:23 घंटे, चेन्नई-निजामुद्दीन गरीब रथ 2 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 3:25 घंटे, केरला एक्सप्रेस 2:45 घंटे, बैंगलुरु राजधानी 1:26 घंटे, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 2:49 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 1:15 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 56 मिनट, नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस 1:06 घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस 1:12 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 1:18 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 1:24 घंटे, समता एक्सप्रेस 1:32 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 2:09 घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 1:40 घंटे की देरी से आईं। इसके अलावा कई ट्रेनें ऐसी भी रहीं जो 15 मिनट से लेकर आधा घंटे की देरी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं।