ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसको लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्वालियर से होकर गुजरने वाली ट्रेन अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेन रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के साथ 4 ट्रेन आंशिक निरस्त की गई।
इसलिए अब यात्रा करनी हो तो ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी के बाद ही यात्रा प्रारंभ करें। ट्रेन नंबर 12920 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस जालंधर से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी। यह गाड़ी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त की गई है। वहीं जम्मूतवी से पुणे की ओर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस दिल्ली से वापस पुणे के लिए रवाना की गई। उधर बुधवार को अमृतसर से दादर की ओर जाने वाली पठानकोट धुरी स्टेशन से संचालित की गई। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, पहले से उनमें आरक्षण करा चुके यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। इसके अलावा यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टीडीआर फाइल करके भी रिफंड पा सकते हैं। इधर रेलवे ने ट्रेन नंबर 12647/48 कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन (साप्ताहिक) सुपरफास्ट ट्रेन के अतिरिक्त फेरों के संचालन का निर्णय लिया है। 12647 कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन 30 जनवरी 2022 व 12648 हजरत निजामुद्दीन-कोयम्बटूर हजरत निजामुद्दीन 2 जनवरी 2022 तक चलेगी।
पटरियों का कराएं रखरखाव-
सर्दियों में रेल पटरियों के चटकने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर आला अफसरों ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी रेल खंडों के अधिकारियों से लेकर गैंगमेन और ठेकेदार पटरियों पर निगरानी रखें। अगर, सर्दी में किसी भी ट्रेन के पटरियों के चटकने के कारण दुर्घटना ग्रस्त होने का मामला सामने आया तो इसमें संबधित अधिकारी से लेकर गैंगमेन और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रेलवे की ओर से सभी रेल खंडों को अतिरिक्त जोनल एवं फिश प्लेट भी उपलब्ध करा दी गई है, जिससे जरूरत के अनुसार तत्काल खराब प्लेट को बदला जाए। मुख्यालय से सभी स्टेशन प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं।