
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 60 हजार रुपए के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग को लेकर ग्वालियर के जंगलों में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। भंवरपुरा, घाटीगांव और मोहना के जंगलों में पुलिस सर्चिंग कर रही है। इसी तरह तिघरा इलाके के जंगलों में भी पुलिस अलर्ट है। बीती रात आसन नदी के किनारे मुठभेड़ की अफवाह उड़ती रही, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों का कहना है- ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
डकैत गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद मुरैना पुलिस गैंग की घेराबंदी में लग गई है। इसके चलते डकैत गुड्डा गुर्जर और उसके साथी मुरैना के जंगलों से भागे हैं। मुरैना से ग्वालियर की सीमा सटी हुई है। जंगल के रास्ते कई बार गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग का मूवमेंट ग्वालियर के भंवरपुरा, घाटीगांव, तिघरा के जंगलों में मिला है। बीती रात जंगलों में मुरैना पुलिस और गैंग के बीच मुठभेड़ की भी खबर आई। इसके बाद जंगल में ग्वालियर पुलिस भी उतर गई है। भंवरपुरा, घाटीगांव, मोहना और तिघरा के जंगलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है। यहां जंगल में पुलिस सर्चिंग कर रही है। चारों थानों का फाेर्स सर्चिंग कर रहा है। शनिवार रात को भी सर्चिंग चली। रविवार को दिन में भी फोर्स जंगल में सर्चिंग करता रहा। मुठभेड़ की खबर के बाद भंवरपुरा थाने की पुलिस ने आसपास के गांव में भी सर्चिंग की। क्योंकि भंवरपुरा और तिघरा क्षेत्र में डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदार रहते हैं। यह लोग पहले भी उसकी मदद करते रहे हैं। इसका इनपुट ग्वालियर पुलिस के पास भी है। लेकिन अभी तक इस गैंग का कोई मददगार ग्वालियर पुलिस ने नहीं पकड़ा।
वर्जन:
डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर अलर्ट है। भंवरपुरा, घाटीगांव और आसपास के जंगलों में सर्चिंग भी की है। हालांकि उसके यहां मूवमेंट की कोई खबर नहीं मिली है। लेकिन ऐहतियात के तौर पर सर्चिंग चल रही है।
हिना खान, एसडीओपी, घाटीगांव