नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शिंदे की छावनी इलाके में ग्राहक की बाइक सुधारने को लेकर दो मिस्त्री आपस में झगड़ गए। दोनों में जमकर खींचतान और मारपीट हो गई। इस घटना के कुछ ही देर बाद एक की मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। इंदरगंज थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। इसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। मृतक का नाम देवेंद्र शाक्य था जो निर्धन नगर में रहता था।
वह शिंदे की छावनी स्थित चावला ऑटो पार्ट्स पर ही काम करता था। उसके साथ मनोज आर्य भी गाड़ियां सुधारता है। यह लोग दोपहर में दुकान के बाहर की खड़े थे। इसी दौरान एक बाइक सवार गाड़ी सुधरवाने के लिए आया। गाड़ी सुधारने को लेकर दोनों में मारपीट भी हो गई। इसके बाद इन्हें यहां मौजूद अन्य लोगों ने अलग करवाया। मनोज कुछ दूरी पर चला गया। तभी अचानक देवेंद्र गाड़ी सुधारते-सुधारते जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
देवेंद्र के स्वजन पहले अस्पताल फिर इंदरगंज थाने पहुंचे। यहां इनका कहना था कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई दिनेश कुमार का कहना है कि देवेंद्र चावला ऑटो पार्ट्स पर काम करता था।
रविवार शाम ग्राहक को लेकर उसका विवाद मुकेश आर्य से हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। उसी झगड़े में देवेंद्र की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की जो वजह होगी, उसी आधार पर एफआइआर दर्ज होगी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में दोनों झगड़ा करते दिख रहे हैं। फुटेज में देवेंद्र जमीन पर गिरता भी दिख रहा है।
शिंदे की छावनी क्षेत्र में दोनों के बीच झगड़े के बाद एक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आ सकेगी। इसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- रोबिन जैन, सीएसपी, इंदरगंज सर्किल
इसे भी पढ़ें... MP News: जिनकी जान बचाने गए, वो ही मारने लगे... शहडोल में युवकों ने की प्रोजेक्ट मैनेजर की पिटाई