
MP Election 2023: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार 80 साल से अधिक आयु के 17505 वोटर मतदान करेंगे। पिछले चुनाव में ये संख्या 22065 थी, लेकिन इस बार अंतिम मतदाता सूची में 4560 नाम हटाए गए हैं। इसी प्रकार सात लाख 66 हजार 263 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। पिछले चुनाव में इनकी संख्या सात लाख 36 हजार 714 थी। इनकी संख्या में 29 हजार 549 का इजाफा हुआ है। जिले में सर्वाधिक महिला मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिनकी संख्या एक लाख 55 हजार 261 है। वहीं दूसरे नंबर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 41 हजार 623 है।
इस बार जिले की लगभग 64.47 फीसदी आबादी को वोट डालने का अधिकार प्राप्त है। चार अक्टूबर को प्रकाशित हुई मतदाता सूची के अनुसार जिले के कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 16 लाख 25 हजार 768 है, जबकि कुल आबादी 25 लाख 21 हजार 841 है। तरह से जिले में 64.47 प्रतिशत आबादी को मतदान का अधिकार प्राप्त है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की 64.02 प्रतिशत आबादी को वोट डालने का अधिकार था। जिले में आठ लाख 59 हजार 446 पुरूष, सात लाख 66 हजार 263 महिला व 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में जहां जनसंख्या और मतदाताओं का अनुपात बढ़ा है, वहीं लिंगानुपात अर्थात महिला–पुरूष मतदाताओं के अनुपात में भी बड़ा इजाफा हुआ है। पहले लिंगानुपात प्रति हजार पर 852 था, जो इस बार बढ़कर 892 हो गया है। जिले में सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा में और सबसे कम मतदाता डबरा विधानसभा क्षेत्र में है। ग्वालियर पूर्व में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 30 हजार 404 है, जबकि डबरा विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 41 हजार 482 मतदाता हैं ।
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में महिला मतदाताओं का लिंगानुपात प्रति हजार पर 863, ग्वालियर में 893, ग्वालियर पूर्व में 887, ग्वालियर दक्षिण में 929, भितरवार में 881 एवं डबरा के मतदाताओं का लिंगानुपात 899 हो गया है।
इस बार अंतिम मतदाता सूची में 48 हजार 11 युवा यानी 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को शामिल किया गया है। यह पहली बार मतदान करेंगे। पिछले चुनाव तक इनकी संख्या 25284 थी, लेकिन इस बार युवाओं की संख्या में 22727 का इजाफा हुआ है। विधानसभा वार इनकी संख्या कुछ इस प्रकार है:-