MP News: युवती ने प्रेमी को बीच सड़क पर जमकर पीटा... कपड़े फाड़े, बाल खींचे, गालियां दीं, वीडियो वायरल
ग्वालियर के कोटेश्वर इलाके में बुधवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती ने सरेआम अपने पूर्व प्रेमी की भीड़ के बीच पिटाई कर दी। युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था तभी युवती ने रास्ता रोक लिया और सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
Publish Date: Fri, 04 Jul 2025 01:29:50 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jul 2025 01:36:16 PM (IST)
सड़क पर युवती ने की अपने एक्स बॉयफ्रेंड की पिटाई।नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर के कोटेश्वर इलाके में बुधवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती ने सरेआम अपने एक्स बॉयफ्रेंड की भीड़ के बीच पिटाई कर दी। युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था तभी युवती ने रास्ता रोक लिया और सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
क्या था पूरा ममला?
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें युवती युवक के कपड़े फाड़ती, बाल पकड़कर खींचती और उसे गंदी-गंदी गालियां देती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था, तभी अचानक युवती ने उन्हें रोका और सरेआम मारपीट शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि युवती और युवक के बीच पुराना प्रेम संबंध था। जब युवती ने युवक को उसकी पत्नी के साथ देखा तो वह अपना आपा खो बैठी और बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवती का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उसने युवक के कपड़े तक फाड़ दिए और अपशब्द बोलते हुए उसे पीटती रही।
घटना के दौरान वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की। इस वीडियो की सूचना पुलिस तक पहुंची है और पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।