Khajuraho MP VD Sharma: नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मैं पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं। छात्र राजनीति से आगे बढ़ा और यहां तक पहुंचा। 2019 में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही थीं, एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पूरी तत्परता से जुटे हुए थे। तभी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने फोन कर बताया कि मेरा टिकट तय हो गया है। यह बात साझा की खजुराहो से सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने।
शर्मा बताते हैं कि भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता को कभी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की परंपरा है। लिस्ट आते ही जब खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से मेरा टिकट फाइनल हुआ तो मैं और उत्साहित हो उठा। यह मेरे लिए एक बड़ी खुशी थी कि पार्टी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को खजुराहो लोकसभा सीट पर लड़ने के लिए उतारा।
घर पर चारों तरफ से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया था। क्षेत्रीय लोगों में जो उत्साह देखने को मिला तो उसी उत्साह ने मुझे शक्ति और उर्जा प्रदान करने का काम किया। चुनाव प्रचार में जब बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण मेरे इस क्षेत्र के गांव-गांव में पैदल यात्राएं कीं तब लोगों ने आत्मीय अपनापन दिया और चुनावी परिणाम भी मजबूती के साथ सामने आए।
लोगों के विश्वास पर खरा उतारते हुए क्षेत्र के विकास को आगे ले जाने की सोच हमेशा रखी है। यही कारण है कि पार्टी ने लगातार दूसरी बार मुझ पर विश्वास जताया है, और इस बार भी खजुराहो लोकसभा सीट से टिकट दिया है।