नईदुनिया, ग्वालियर। बुधवार को ग्वालियर शहर में मानसून ने अलग-अलग रंग दिखाए। कहीं झमाझम बारिश हुई तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी ने दस्तक दी। शहर के लश्कर क्षेत्र में तेज बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ी। दिनभर में 11.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव की तरफ इशारा कर रही है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका मुख्य कारण यह है कि ग्वालियर-चंबल अंचल के ऊपर से मानसूनी ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा, क्षेत्र के पास एक सक्रिय चक्रवातीय प्रणाली (Cyclonic Circulation) भी विकसित हो गई है। वहीं, एक अन्य ट्रफ दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर भी सक्रिय है। इन तीन बड़े सिस्टमों के एक साथ प्रभावी होने के कारण आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर के तापमान का ग्राफ इस प्रकार रहा:
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून ट्रफ दतिया होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके साथ-साथ एक चक्रवात पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर और दूसरा दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में बना हुआ है। इन तीनों सिस्टम के असर से अंचल में व्यापक वर्षा की स्थिति बनी हुई है और अगले कुछ दिन भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।