Naatu Naatu Dance: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने नाटु नाटु ने 95 वें आस्कर अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सान्ग कैटेगरी में आस्कर जीतकर पूरे देश को सम्मान दिलाया है। हमारा शहर भी इस खुशी का जश्न बड़े ही अलग अंदाज में मना रहा है। जिस जोश और उत्साह के साथ युवा इस गाने पर रील्स बना रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आस्कर मिलने के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर इस गाने ने एक बार फिर धूम मचा दी है। जो युवा डांस करते हैं वह तो इस गाने पर जमकर थिरक रहे हैं, लेकिन जो नहीं नाचते हैं उनके लिए चिंता का विषय है। लेकिन इस डांस को 12 स्टेप में आसानी से सीख सकते हैं।
12 स्टेप्स आसानी से सीखकर आप भी करें नाटु-नाटु: दो लोगों एक साथ मिलकर इस स्टेप्स को करते हैं। यदि आप चाहे तो अकेले भी इन स्टेप्स को सीख कर डांस कर सकते हैं।
स्टेप -1 पूरे डांस में एक-दूसरे के गले में हाथ डाले रहें, राइट पैर को लेफ्ट की ओर हवा में रखें।
स्टेप -2 राइट पैर को राइट की ओर हवा में रखें।
स्टेप-3 राइट पैर को पीछे की ओर हवा में रखें और अपर बाडी आगे की ओर झुकाएं।
स्टेप- 4 राइट पैर को आगे लाकर ऐड़ी के बल जमीन पर रखें, अपर बाडी को सीधा रखें।
स्टेप-5: राइट पैर को पीछे और लेफ्ट पैर को आगे लाएं।
स्टेप- 6: राइट पैर को पीछे और लेफ्ट पैर को आगे लाएं।
स्टेप-7: राइट पैर को पीछे ले जाकर हवा में रखें और अपर बाडी को आगे झुकाएं।
स्टेप-8: वापस राइट पैर आगे लाएं और ऐडी के बल जमीन पर रखें।
स्टेप-9: राइट पैर का पंजा और अपना चेहरा लेफ्ट की ओर मोड़ें।
स्टेप-10: राइट पैर का पंजा और अपना चेहरा राइट की ओर मोड़ें।
स्टेप-11: राइट पैर का पंजा और अपना चेहरा लेफ्ट की ओर मोड़ें।
स्टेप-12: राइट पैर का पंजा और अपना चेहरा राइट की ओर मोड़ें।