नलकेश्वर महादेव : घनी वादियों के बीच पहाड़ों में है महादेव का डेरा
सोनचिरैया अभयारण में खूबसूरत हरी-भरी वादियों के बीच नलकेश्वर महादेव का 800 साल पुराना मंदिर स्थित है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 06 Aug 2018 08:15:19 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Aug 2018 08:28:25 AM (IST)
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि । सोनचिरैया अभयारण में चारों ओर जंगलों के बीच स्थित करीब 800 साल प्राचीन नलकेश्वर महादेव का मंदिर खूबसूरत वादियों में स्थित है। प्राचीन समय में इस मंदिर के पास ही राई गांव बसा था, जहां रानी मृगनयनी रहती थी। यहां हमेशा गौमुख से साफ और स्वच्छ पानी बहता है, जिसे गंगा की तरह पवित्र माना जाता है। ग्रामीण आज भी इसी पानी से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।
![naidunia_image]()
मंदिर पर जाने के तीन रास्ते -
1 - तिघरा में बोट के रास्ते से राई गांव तक पहुंच सकते हैं। 3 किमी पैदल यात्रा कर मंदिर पर पहुंच सकते हैं।
2 तिघरा बांध के सामने से कैथा गांव वाले रास्ते से चार पहिया वाहन से पहुंचा जा सकता है।
3 बरई गांव के रास्ते से भी नलकेश्वर तक चार पहिया वाहन से पहुंचा जा सकता है।
पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं -
सोनचिरैया अभयारण में रहने वाले ग्रामीणों का मानना है मंदिर पर भगवान सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
मंदिर पर बड़े-बड़े विवाद हल हो जाते हैं,क्योंकि यहां कोई झूठ नहीं बोलता।
सोनचिरैया अभयारण में होने के कारण यहां पर कई बार शाकाहारी जानवर भी दिखाई दे जाते हैं।