
नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर जो दावे आपत्तियां मांगे गए थे इस बार एक भी नहीं पहुंची है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर किसी ने सुझाव नहीं दिया। इस बार पांच से सौ प्रतिशत तक 137 लोकेशनों पर गाइडलाइन बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है।
अभी तक दावे आपत्तियों का इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब न प्राप्त होने पर यथावत प्रस्ताव को कलेक्टर की अनुशंसा के बाद भोपाल भेजा जाएगा। जिले में जिन स्थानों पर अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य की वर्तमान गाइडलाइन से ज्यादा कीमत पर दस्तावेजों की रजिस्ट्री हो रही है, जिला मूल्यांकन समिति ने उन स्थानों के लिए मिड टर्म गाइडलाइन (2024-25) में मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की है।
बता दें कि 18 अक्टूबर को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिले में पंजीयन विभाग की गाइडलाइन में अचल सम्पत्तियों के पंजीकरण के लिये कुल 2321 लोकेशन (स्थान) निर्धारित हैं। इनमें से 137 लोकेशन ऐसी हैं जहां पर गाइडलाइन से अत्यधिक मूल्य पर रजिस्ट्री हो रही हैं। इन लोकेशन पर गाइडलाइन में 5 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है।
यह बात सामने आई कि जिले में कहीं-कहीं पर 400 प्रतिशत अधिक कीमत तक भी रजिस्ट्री हो रहीं हैं। जिला मूल्यांकन समिति ने इस स्थिति को ध्यान में रखकर और उप जिला मूल्यांकन समितियों के प्रस्तावों के आधार पर राजस्व में बढ़ोत्तरी व क्षेत्रीय निवासियों के हित में 137 लोकेशन के दस्तावेजों के पंजीकरण के लिए अचल सम्पत्तियों की गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है।
उप जिला का नाम शहरी ग्रामीण कुल
ग्वालियर-1 40 9 49
ग्वालियर-2 62 14 76
डबरा 4 3 7
भितरवार 00 5 5
ग्वालियर-1- 837
ग्वालियर-2-675
डबरा-476
भितरवार-333
नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर 24 अक्टूबर तक दावा आपत्ति के लिए समय निर्धारित किया गया था लेकिन एक भी आपत्ति नहीं आई न सुझाव आया। अब जिला कलेक्टर की अनुशंसा के बाद जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्ताव को भोपाल भेज दिया जाएगा।
अशोक शर्मा, जिला पंजीयक, ग्वालियर