
New year 2023: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। बाजारों में रविवार को जमकर भीड़ भाड़ रही।डीडी व डीबी मॉल में रविवार को जमकर भीड़ रही। जिससे व्यापारियों के भी चहरे खिले दिखे। हालात यह थी कि मॉल की पार्किंग रविवार को फुल हो गई थी। इसी तरह से फूलबाग चौपाटी पर भी दोपहर से ही भीड़ भाड़ रही। इस कारण से मॉल व चौपाटी के बाहर जाम की स्थिति बनी रही। चिड़ियाघर घूमने के लिए लोग परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे। जहां बच्चों ने घुड़सवारी का आनंद लिया। चिड़याघर घूमे फिरे व सैर सपाटा किया। चिड़ियाघर में प्रवेश लेने के लिए 50 रुपये का टिकट रखा गया था। सैलानियों की भीड़ काे देखते हुए टिकट बांटने के लिए तीन खिड़कियां बनाई गई थीं। रविवार को 9 हजार लोग चिड़ियाघर घूमने पहुंचे। जिसमें 6961 वयस्क जिनका टिकट 50 रुपये, 2300 बच्चे इनका टिकट 20 रुपये और 200 छात्र उनका टिकट 30 रुपये निर्धारित किया गया था। रविवार को चिड़ियाघर की कुल कमाई 4 लाख 1530 रुपये रही। रविार को मेला घूमने पहुंचे सैलानियों को तब निरासा हाथ लगी जब आटो मोबाइल सेक्टर पहुंचे। क्यों वहां पर अभी शोरुम तैयार नहीं हो सके। जिस कारण से वाहनों की बिक्री शुरू नहीं हाे सकी। वाहन शोरुम तैयार होने में अभी 2 से 3 दिन का वक्त लगेगा। पूरा सेक्टर खाली पड़ा हुआ था और शोरुम तैयार करने का काम चल रहा था। रविवार को मेला में सैलानियों की भीड़ रही तो वाहन पार्किंग भी फुल हो गईं। मेला में पांच वाहन पार्किंग बनाई गई हैं। जो सैलानियों के वाहनों से शाम 4 बजे तक पैक हो चुकी थीं। वाहन रखने के लिए जगह भी उपलब्ध नहीं थी। इस कारण से आटो मोबाइल सेक्टर के पीछे बनी वाहन पार्किंग के बाहर मेला परिसर में वाहन पार्क कराए गए।
किला घूमने के लिए लोग सुबह से पहुंचने लगे थे। दोपहर होते होते किले पर सैलानियों की जमकर भीड़ हो गई। किला घूमने पहुंची युवक,युवतियों ने अपने मोबाइल से सेल्फी ली और रविवार को घूमफिरकर भरपूर आनंद लिया। किले पर मानसिंह महल,सहास्त्रबाहू का मंदिर, गुरुद्धारा आदि स्थलों पर पहुंच कर लोगों ने इन क्षणों को अपने मोबाइल में कैद किया।