कोरिया लेने से मना किया युवती ने तो उसकी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई
कोरियर ब्वॉय को साइबर सेल ने किया गिरफ्तार युवती का नंबर वायरल करके फोन करने के लिए कहा था ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि राज्य साइबर पुलिस ने युवती को परेशान करने के लिए फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले कोरियर ब्वॉय राहुल जोशी को पकड़ लिया है। आरोपित ने फर्जी फेसबुक आईडी से युवती का नंबर वायरल कर दोस्ती करने के लिए क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 08 Dec 2019 06:23:52 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Dec 2019 06:23:52 AM (IST)

कोरियर ब्वॉय को साइबर सेल ने किया गिरफ्तार
युवती का नंबर वायरल करके फोन करने के लिए कहा था
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि
राज्य साइबर पुलिस ने युवती को परेशान करने के लिए फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले कोरियर ब्वॉय राहुल जोशी को पकड़ लिया है। आरोपित ने फर्जी फेसबुक आईडी से युवती का नंबर वायरल कर दोस्ती करने के लिए कॉल करने की पोस्ट की थी। अपरिचितों के कॉल आने से युवती तनाव में थी। राहुल जोशी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि युवती ने डिलवेरी लेने से इंकार करने पर उसने उसे परेशान करने के इरादे से यह हरकत की थी।
राज्य साइबर सेल( एसपी) सुधीर अग्रवाल ने बताया कि एक युवती ने लिखित शिकायत की थी। सबसे पहले फेसबुक आईडी को ब्लॉक कराई गई। इसके बाद फर्जी फेसबुक आईडी ट्रेस करने के लिए निरीक्षक दिनेश गुप्ता, एसआई अनिल शर्मा, हिमानी पाठक, आरक्षक दिलीप पचौरी, प्रियंका भार्गव, व सतेंद्र धाकड़ की टीम गठित की गई।
कोरियार ब्वॉय ने बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
जांच में पता चला कि ई- कॉमर्स कंपनी के डिलेवरी ब्वॉय राहुल जोशी निवासी पानी की टंकी के पास जुझारपुर जिला दतिया ने बनाई थी। आरोपित को साइबर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ ने बताया कि युवती से बार-बार डिलेवरी लेने का आग्रह कर रहा था, लेकिन वह इंकार कर रही थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी।