नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: एक हजार बिस्तर अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे गुल हुई बिजली शाम चार बजे तक आई। ऐसे में ऑपरेशन से लेकर ओपीडी तक में काम ठप हो गए। आर्थोपेडिक विभाग के आपरेशन थियेटर में टार्च की रोशनी डॉक्टरों ने पसीना-पसीना होते होकर आपरेशन किए। इतना ही नहीं इस वजह से कुछ आपरेशन टालने भी पड़े।
बता दें कि ओपीडी में भी मरीजों का बुरा हाल था। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मरीजों को गर्मी में परेशानी झेलना पड़ी। बिजली गुल होने के कारण सेंट्रल विंडो पर कंप्यूटरीकृत व्यवस्था भी ठप हो गई। मरीज लाइन में लगे रहे, लेकिन पर्चे नहीं बन सके। परेशान होकर कई मरीज बिना इलाज वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi Case: चौथा प्लान फेल होने पर पांचवां था तैयार, किसी हाल में राजा को मारना चाहते थे सोनम और राज
तीन जनरेटर होने के बाद भी बिजली गुल होने के बाद मरीजों को परेशान होना पड़ा। दरअसल 33 केवी लाइन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बिजली कंपनी से कार्य करने के लिए शटडाउन लिया गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन समय पर जनरेटर चालू नहीं करा पाया। बताते हैं कि तीन जनरेटर में से एक खराब था। दो जनरेटर में से एक को चलाया गया, जिससे कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई हो सकी। तीसरा जनरेटर स्टैंडबाय में रखा गया था। बिजली गुल रहने से डॉक्टर और स्टाफ भी कई घंटे परेशान रहे।
अस्पताल की बिजली गुल होने पर एक जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस कारण लोड अधिक होने पर एमसीबी बार-बार ट्रिप हो रही थी। जेएएच में जनरेटर का काम देख रहे राकेश शर्मा ने बताया कि मेंटेनेंस की मुझे नहीं थी। एक हजार बिस्तर अस्पताल में तीन जनरेटर हैं। इनमें से एक खराब पड़ा है। दूसरा जनरेटर चालू हालत में था, लेकिन उसकी क्षमता सीमित होने के कारण कुछ हिस्सों को ही बिजली मिल पा रही थी। ओटी और आइसीयू को बिजली सप्लाई हो रही थी।
यह भी पढ़ें:तेज आंधी बनी आफत... बारिश से बचने के लिए टीन शेड के नीचे बैठे लोगों पर गिरी दीवार, 4 की मौत
ग्वालियर शहर में बिजली की आवाजाही और ट्रिपिंग, फाल्ट से पहले से ही आम उपभोक्ता परेशान है। ऐसे में शुक्रवार को वर्षा और तेज हवा ने शहर की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। पांच से अधिक फीडर क्षेत्रों में फाल्ट होने से एक से दो घंटे बिजली गुल रही। बिजली कंपनी ने वर्षा थमने पर काम शुरू कराया तब आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के तहत डीडी नगर, महाराजपुरा क्षेत्र में 33केवी लाइन पर फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। महलगांव फीडर क्षेत्र में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। ट्रांसपोर्ट नगर में भी फाल्ट होने से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। काफी मशक्कत के बाद बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल कर पाए।