पलवल स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य, अगले माह छह जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद
उत्तर रेलवे द्वारा पलवल स्टेशन पर प्री और नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने सितंबर माह में छह जोड़ी ट्रेनों को रद् करने का निर्णय लिया है, जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। अमृतसर एक्सप्रेस को छह से 18 सितंबर तक रद किया गया है।
Publish Date: Mon, 26 Aug 2024 09:37:45 AM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Aug 2024 09:37:45 AM (IST)
पलवल स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य, अगले माह छह जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद। सांकेतिक चित्र।HighLights
- रेलवे ने सितंबर माह में छह जोड़ी ट्रेनों को रद् करने का निर्णय लिया है
- अमृतसर एक्सप्रेस को छह से 18 सितंबर तक रद किया गया है
- अन्य करीब चार ट्रेनों को भी रद किया और समय भी बदला
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। उत्तर रेलवे द्वारा पलवल स्टेशन पर प्री और नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने सितंबर माह में छह जोड़ी ट्रेनों को रद् करने का निर्णय लिया है, जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। आगामी तीन से 15 सितंबर तक ट्रेन क्रमांक 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस और छह से 18 सितंबर तक ट्रेन क्रमांक 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस को रद किया गया है।
इसी प्रकार गोंडवाना एक्सप्रेस आगामी छह से 17 सितंबर, मालवा एक्सप्रेस चार से 18 सितंबर, पातालकोट एक्सप्रेस चार से 18 सितंबर, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस छह से 15 सितंबर, नागपुर-अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस सात, नौ, 14 और 16 सितंबर को रद रहेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 20172 भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी 29 अगस्त से पांच सितंबर तक हजरत निजामुद्दीन से अपने निर्धारित समय दोपहर 2:40 बजे के बजाय एक घंटे की देरी से 3:40 बजे रवाना होगी। वहीं छह से 15 सितंबर तक दो घंटे की देरी से शाम 4:40 बजे रवाना होगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- पंजाब मेल पांच से 16 सितंबर तक मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर संचालित की जाएगी।
- मंगला एक्सप्रेस छह से 17 सितंबर तक गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट से संचालित की जाएगी।
- तमिलनाडु एक्सप्रेस चार से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर रवाना की जाएगी।
- केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर जाएगी।
- कोंगू एक्सप्रेस आठ एवं 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर जाएगी।
- चंडीगढ़-मदुरै सुफा एक्सप्रेस 30 अगस्त, दो, छह, नौ, 13 व 16 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
- गोवा एक्सप्रेस चार से 17 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर संचालित की जाएगी।
- उज्जैनी एक्सप्रेस तीन, चार, 10, 11 एवं 17 सितंबर को वाया मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
- योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस 30 व 31 अगस्त, छह, सात, 13 एवं 14 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस पांच, आठ, 11, 12 एवं 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 30 व 31 अगस्त, तीन, छह, सात, 10, 13 और 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 16317 हिमसागर एक्सप्रेस छह एवं 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी, तो वहीं ट्रेन क्रमांक 16318 हिमसागर एक्सप्रेस दो, नौ और 16 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 16787 तिरुनेलवेली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ सितंबर को वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी, वहीं ट्रेन क्रमांक 16788 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 29 अगस्त, पांच व 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
- कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर जाएगी।
- एपी एक्सप्रेस चार से 17 सितंबर तक आगरा-मथुरा-गाजियाबाद होकर संचालित की जाएगी।