नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ग्वालियर से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों को इटारसी के बाद परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन क्रमांक 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस को मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे होकर चलाया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 12779 वास्को द गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस को 31 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर संचालित किया जाएगा।
ट्रेन क्रमांक 12630 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 31 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-लोनावला-पुणे होकर जाएगी। ट्रेन क्रमांक 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 11078 झेलम एक्सप्रेस 30 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-लोनावला-पुणे होकर जाएगी।
थाटीपुर और गोविंदपुरी में चलेगी मुहिम, हटाया जाएगा कब्जा
नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात और नागरिकों की सुविधा के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में शहर के ऐसे इलाकों में अब अभियान चलाया जाएगा, जहां सड़कों पर लगातार हाथ ठेले खड़े होने की शिकायतें प्राप्त होती हैं।
पूर्व में मुरार के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाकर काफी हद तक अतिक्रमण पर काबू पाया गया है। अब इस क्रम में थाटीपुर के विभिन्न बाजारों जैसे मयूर मार्केट, थाटीपुर चौराहा आदि इलाकों में कार्रवाई कर हाथ ठेलों, गुमटियों, काउंटरों आदि को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
गत गुरुवार की देर रात भी मदाखलत अमले ने यहां से अतिक्रमण हटाया था। ठीक इसी प्रकार गोविंदपुरी इलाके में भी रात के समय यातायात अवरुद्ध होता है। ऐसे में यहां भी अभियान चलाया जाएगा।