Indian Railway: अब धौलपुर में नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से फिर प्रभावित होंगी कई ट्रेनें
एक बार फिर यात्रियों के लिए दिक्कत शुरू होने वाली है, क्योंकि धौलपुर में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने फिर से ट्रेनों का रद् करने के साथ ही शार्ट टर्मिनेट और रेगुलेट करने का निर्णय लिया है। धौलपुर स्टेशन पर आटोमेटिक सिग्नलिंग, यार्ड रीमाडलिंग और इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य हो रहा है। इसके चलते 23 सितंबर से फिर से आंशिक रूप से रेल यातायात प्रभावित होना शुरू होगा।
Publish Date: Sun, 22 Sep 2024 08:28:31 AM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Sep 2024 11:19:54 AM (IST)
ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन पर यात्री होते रहे परेशान।HighLights
- ट्रेनों का रद् करने के साथ ही शार्ट टर्मिनेट और रेगुलेट करने का निर्णय।
- महीने के आखिरी दिन 30 सितंबर तक रहेगा रेलवे यातायात पर प्रभाव।
- मथुरा में हुए हादसे की वजह से तीसरे दिन भी प्रभावित रही हैं कई ट्रेनें।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर(Indian Railway)। सितंबर माह में दिल्ली-ग्वालियर ट्रैक पर रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। पहले पलवल, फिर धौलपुर-हेतमपुर के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इसके बाद मथुरा में ट्रैक पर मालगाड़ी पलटने के कारण दो दिन के लिए यातायात प्रभावित रहा।
अब महीना समाप्त होने से पहले एक बार फिर यात्रियों के लिए दिक्कत शुरू होने वाली है, क्योंकि धौलपुर में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने फिर से ट्रेनों का रद् करने के साथ ही शार्ट टर्मिनेट और रेगुलेट करने का निर्णय लिया है।
धौलपुर स्टेशन पर आटोमेटिक सिग्नलिंग, यार्ड रीमाडलिंग और इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य हो रहा है। इसके चलते 23 सितंबर से फिर से आंशिक रूप से रेल यातायात प्रभावित होना शुरू होगा।
उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रभावित
यह स्थिति 30 सितंबर तक रहेगी। रेलवे ने आगामी 30 सितंबर को ट्रेन क्रमांक 11807-11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट एक्सप्रेस को रद् करने का फैसला किया है। इसके साथ ही ट्रेन क्रमांक 12279-12780 इस दिन आगरा स्टेशन तक ही आएगी। ट्रेन को आगरा से झांसी के मध्य रद् किया गया है। वहीं 29 सितंबर को उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी आगरा से खजुराहो के बीच कैंसल कर दिया गया है।
मथुरा हादसा: तीसरे दिन भी देरी से आईं ट्रेनें
उधर मथुरा में गत बुधवार देर रात हुए मालगाड़ी हादसे के बाद तीसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहा। लगभग एक दर्जन ट्रेनें आधा घंटे से लेकर चार घंटे की देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंची। शनिवार को गतिमान एक्सप्रेस 40 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 36 मिनट, लश्कर एक्सप्रेस 1:05 घंटे, नांदेड़ एक्सप्रेस 1:32 घंटे, बरेली-दादर एक्सप्रेस 1:31 घंटे, उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी 1:03 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 4:01 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1:05 घंटे, समता एक्सप्रेस 52 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 3:06 घंटे और जीटी एक्सप्रेस 1:01 घंटे की देरी से ग्वालियर आईं।
धौलपुर स्टेशन पर रुककर चलेंगी ट्रेनें
- ट्रेन क्रमांक 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 23 सितंबर को धौलपुर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 30 सितंबर को 65 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 20848 ऊधमपुर-दुर्ग दिनांक 27 सितंबर को 40 मिनट पर रेगुलेट की जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 30 सितंबर को 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 सितंबर को 65 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 30 सितंबर को 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 30 सितंबर को 65 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12651 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 सितंबर को 65 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस सेक्शन में 50 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।