नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित होने वाली 86 ट्रेनें फिर से पैसेंजर ट्रेनों के रूप में संचालित होंगी। आगामी एक जनवरी से इन ट्रेनों के नंबरों में भी बदलाव कर दिया जाएगा। कोरोना के बाद से इन ट्रेनों के नंबर की शुरूआत जीरो से हो रही थी लेकिन अब इनमें बदलाव कर दिया जाएगा।
इसको लेकर प्रयागराज स्थित मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। कोविड के दौर में रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों में बदलकर किराया भी बढ़ा दिया था। न्यूनतम किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था। बाद में किराए में तो बदलाव हो गया था, लेकिन ट्रेनों के नंबर नहीं बदले गए थे। अब इन ट्रेनों के नए नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। ग्वालियर से चलने वाली सात जोड़ी ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हए यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं। इस क्रम में मंगलवार को अमृतसर से ट्रेन क्रमांक 08796 01:50 बजे रवाना होगी। यह जालंधर 02.55 बजे, ढंडारी कला 04:15 बजे, अंबाला कैंट 05:55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10:18 बजे, आगरा कैंट 14:58 बजे, ग्वालियर 17:28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 20:35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00:08 बजे, सागर 01:15 बजे, दमोह 02:20 बजे, कटनी मुड़वारा 04:05 बजे, शहडोल 06:40 बजे, अनूपपुर 07:25 बजे, पेंड्रारोड 08:10 बजे, उस्लापुर 10:35 बजे, रायपुर 12:55 बजे होते हुए दोपहर 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
झांसी मंडल के छह रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने पार्सल सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है। इन स्टेशनों से अपेक्षाकृत आय नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है। इसमें अंचल के भिंड-मुरैना स्टेशन भी शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (भाड़ा-विपणन) केजी गोस्वामी द्वारा जारी पत्र के अनुसार झांसी मंडल के मुरैना, भिंड, खजुराहो, महोबा, बांदा और चित्रकूटधाम कर्वी, प्रयागराज मंडल के तीन स्टेशनों इटावा, मानिकपुर और मिर्जापुर, आगरा मंडल के अछनेर रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग बंद करने के लिए कहा गया है।