नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मुंबई के दादर से चलकर अमृतसर जा रही दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार एक यात्री को चलती ट्रेन में सांप ने डंस लिया। सांप के डंसने की सूचना जब कंट्रोल के माध्यम से स्टेशन पर रेलकर्मियों को मिली, तो हड़कंप मच गया। डिप्टी एसएस और आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन को अटैंड किया और यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ निवासी भगवान दास पुत्र रामलाल उम्र 43 साल अपने बेटे राज के साथ दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। वे ट्रेन के जनरल कोच में सवार थे। ट्रेन जैसे ही डबरा स्टेशन से निकली, वैसे ही एक बैग के पास से सांप निकला और यात्री भगवान दास को डंस लिया।
भगवान दास के बेटे ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी, जिसके बाद ग्वालियर में ट्रेन को अटैंड कर घायल यात्री को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन जब यार्ड में खड़ी होती है, उसी समय सांप किसी तरह ट्रेन में चढ़ गया होगा। जेएएच के डाक्टरों के मुताबिक, मरीज की हालत अब खतरे से बाहर है और उसकी सारी रिपोर्ट भी नार्मल हैं।
नप्र, ग्वालियर: दीपावली एवं छठ पूजा के त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हजरत निजामुद्दीन से ग्वालियर होते हुए जबलपुर तक आज विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन क्रमांक 02182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर दोपहर 1:25 बजे निजामुद्दीन से रवाना होगी। ये ट्रेन शाम 6:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यहां से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मकराना, सागर, दमोह, कटनी होते हुए अगले दिन सुबह 4:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 02181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन आगामी 14 नवंबर को जबलपुर से रात 8:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:50 बजे ग्वालियर आएगी। ये ट्रेन आगरा, मथुरा होते हुए दोपहर 12:15 निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसके अगले दिन 15 नवंबर को निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए फेरा लगाएगी।
अगर करदाता टैक्स बचाना चाहता है तो ईएलएसएस (इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम) एक बेहतर विकल्प है। आंकड़ों को देखें तो इस फंड्स ने अच्छा रिटर्न अभी तक दिया है। इस स्कीम में डाले गए पैसे की छूट भी करदाता को आयकर की धारा 80सी के अंतर्गत मिल जाती है, लेकिन अधिकतम छूट सीमा 1.5 लाख रुपये है। ईएलएसएस स्कीम में लाक इन पीरियड तीन साल का होता है, जो कि अन्य स्कीम्स से काफी कम है और यही इसकी