
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। केरला एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहा मुसाफिर बेहोशी की हालत में मिलने पर उसे कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी सहित डिप्टी एसएस की मौजूदगी में ट्रेन से उतारकर उपचार के लिए जेएएच के मेडिसन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जीआरपी अफसरों का कहना है कि यात्री सफर के दौरान या तो जहरखुरानी का शिकार हुआ होगा । हकीकत यात्री की बेहोशी टूटने पर पता चल सकेगी। डिप्टी एसएस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय छिंदवाड़ा निवासी पंकज चौधरी बीते के रात नागपुर से झांसी आने के लिए किरला एक्सप्रेस सवार होकर यात्रा कर रहा था। ट्रेन के झांसी के निकलने के बाद कोच में सवार अन्य यात्रियों ने पंकज को बेहोशी की हालत में देख तत्काल कंट्रोल झांसी को सूचना दी। कंट्रोल से सूचना मिलते ही ट्रेन के ग्वालियर पहुंचते बेहोशी हालत में मिले यात्री पंकज को उतारकर मौके पर मौजूद रेल डॉक्टर हिमांशु कुमार ने परीक्षण कर हालत गंभीर देख तत्काल उपचार के लिए जेएएच के मेडिसन आईसीयू के लिए रैफर कर दिया। मेडिसन चिकित्सकों ने तत्काल पकण को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।
गलत ट्रेन में बैठा, पहुंचा हवालात.
इंदौर जाने के लिए स्टेशन पहुंचा यात्री इंदौर-रतलाम इंटरसिटी के एसी कोच में सवार हो गया। ट्रेन के चलते ही मुसाफिर को पता चला कि वह गलत ट्रेन में सवार हो गया है चेन पुलिंग कर उतरे यात्री को मौके पर मौजूद आरपीएफ स्क्वायड ने हवालात पहुंचा दिया। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार भिण्ड के मेहगांव निवासी शैलेंद्र पुत्र रामजीलाल उम्र 25 साल बीती शाम चंडीगढ़ एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचा था। लेकिन प्लेटफार्म पर खड़ी इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस को चंडीगढ़ एक्सप्रेस समझकर सवार हो गया। गलत ट्रेन में सवार होने का पता यात्री शैलेन्द्र को ट्रेन के चलने पर जैसे ही लगा वैसे ही उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने उसे रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। चेन पुलिंग के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस दस मिनट की देरी से खाना हो सकी।
दबिश से पहले मोबाइल चोर फरार
स्टेशन से लेकर रनिंग ट्रेनों में मोबाइल चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर एक बार फिर उसके ठिकाने पर दबिश देने पहुंची जीआरपी स्क्वाड देकर को चकमा मौके से भागने में सफल हो गया। साथ ही शातिर चोर ने लोकेशन बदलने के लिए मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। जीआरपी टीआई बलराम सिंह यादव ने बताया कि शातिर मोबाइल चोर राजाबाबू उर्फ समीरा की लोकेशन शहर के उप नगर ग्वालियर गदाईपुरा मिलते ही जीआरपी के जवानों ने उसके घर दबिश दी। जब तक जीआरपी मोबाइल चोर राजाबाबू को दबोच पाती उससे पहले ही वह घर से भागने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस मकान मालिका से उसके दूसरे ठिकाने का पता लगाने के साथ ही मोबाइल शुरू करने का इंतजार करने के लिए प्लानिंग कर रही है।