ग्वालियर: चंबल एक्सप्रेस में सवार एक यात्री डबरा रेलवे स्टेशन यार्ड के पास ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। यात्री ट्रेन के गेट पर बैठा यात्रा कर रहा था। झटके के कारण यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया और उसका हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया। विशाल पुत्र रामकुमार परिहार निवासी ग्राम बिजौली झांसी चंबल एक्सप्रेस में सवार था। जीआरपी स्टाफ ने घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस से एक महिला यात्री वर्षा गिरकर घायल हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी स्टाफ ने महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया।
नई दिल्ली से ग्वालियर की ओर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस के ए-वन कोच में कोच अटेंडेंट को सीने में तेज दर्द उठा। टीटीई ने इसकी जानकारी कंट्रोल को दी। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर रेलवे चिकित्सक ने अटेंडेंट की जांच की व कुछ दवा भी दी, लेकिन जब उसे आराम नहीं मिला तो आरपीएफ उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के आने पर कोच अटेंडर को इलाज के लिए जेएएच में भर्ती कराया।
पिता का निधन होने पर गांव गए प्रधान आरक्षक के घर को सूना पाकर चोरों ने ताले चटका दिए। पुलिस वाले के घर से चोरों ने नकदी और गहने सहित लगभग दस लाख रुपये का माल पार कर दिया। वारदात कंपू थाना क्षेत्र के महादजी नगर चिरवाई नाका की है। कंपू थाना क्षेत्र के चिरवाई नाका स्थित महादजी नगर के निवासी गंधर्व सिंह पीटीएस तिघरा में प्रधान आरक्षक है।
एक सप्ताह पहले उनके पिता केदार सिंह का निधन हो गया था और वह पूरे परिवार के साथ अपने गांव चले गए थे। घर पर ताले डले देख कर चोरों ने धावा बोल दिया। पहले तो ताले चटकाकर घर में घुसे और नकदी 40 हजार रुपये के साथ पंद्रह तोला सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण पार कर लिए। जब पड़ोसी सियाराम गुर्जर ने देखा कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं तो उन्होंने उन्हें फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।