
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के एसी में सफर कर रहे का यात्री को गहरी नींद में देख पर चोर ने उसके बैग को चोरी कर लिया। यात्री को जब वारदात का पता चला तो उसने सूचना ट्रेन के टीटी को दी। पीड़ित यात्री की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रोज ग्वालियर निवासी मान सिंह ग्वालियर आने के लिए स्लीपर एस-3 की 40 नंबर सीट पर सवार हुए थे। सफर के दौरान यात्री मानसिंह गहरी नींद में सो गए थे। इसी बीच कोच में पहुंचे शातिर चोर ने यात्री को गहरी नींद में सोता देख बैग चोरी कर ले गया। पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर जीआरपी ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
ट्रेन रोकी: गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री ने जब ट्रेन को डबरा स्टेशन से निकलता देखा तो उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। कोच से उतरे यात्री को रेल ट्रैक पर गश्त कर रहे आरपीएफ स्क्वायड ने रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। चेन पुलिंग के कारण गोंडवाना पांच मिनट की देरी से झांसी के लिए रवाना हो सकी। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार सिरोल ग्वालियर निवासी भाेगीराम बीती रात डबरा जाने के लिए ग्वालियर से गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुआ था। ट्रेन को डबरा से निकलते देख यात्री भोगीराम ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। मौके पर मौजूद आरपीएफ स्क्वाड ने आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया।
पत्नी के लिए मालवा को रोका
बीती रात पत्नी को में छोड़ने पहुंचे पति ने ट्रेन को आगरा के लिए रफ्तार पकड़ती देख कोच में चढ़कर मालवा एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोक दिया। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने आरोपी को रेलवे एक्ट धाराओं के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। ग्वालियर निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी को दिल्ली जाने के लिए मालवा एक्सप्रेस में पढ़ाने के लिए बीती रात प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचा था। जब तक मुकेश पत्नी को कोच में बैठा रहा तो ट्रेन चल दी। ट्रेन को स्टेशन छोड़ता देख मुकेश ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को आगरा एंड के पास रोक दिया। जैसे ही वह कोच से उतरा तो मौजूद आरपीएफ कर्मचारियों ने रेलवे एक्ट की धारा के तहत इसके खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया।