नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। दीपावली के त्योहार पर अब ट्रेनों में चलने वाली भीड़भाड़ नजर आने लगी है। रेलवे ने भले ही वेटिंग टिकट पर यात्रा ना करने का नियम लागू किया है, लेकिन त्योहार की भीड़ के कारण इसका पालन नहीं हो पा रहा है। जिन लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं, वे विंडो से वेटिंग टिकट लेकर अब ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि जनरल से लेकर एसी कोच तक फुल नजर आ रहे हैं।
ग्वालियर से दिल्ली, भोपाल, मुंबई, लखनऊ, बैंगलुरु, चेन्नई आदि रूट की ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। स्टेशन पर सोमवार को घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक रही। लोगों ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में अपने वेटिंग टिकट बुक कराए थे लेकिन ज्यादातर टिकट कन्फर्म नहीं हुए। चूंकि त्योहार पर लोगों को घर जाना ही है, ऐसे में वे वेटिंग टिकट के आधार पर ट्रेनों में सवार हो रहे हैं।
स्लीपर कोच से लेकर एसी कोच तक खचाखच चल रहे हैं। चूंकि भीड़ अधिक है, इस कारण ट्रेनों का चेकिंग स्टाफ भी स्लीपर कोच तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसके अलावा स्टेशन के वेटिंग हाल से लेकर आरक्षण काउंटरों पर भी भीड़भाड़ नजर आ रही है।
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर गत बुधवार को भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने के हादसे से सबक लेते हुए सोमवार को डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का दौरा कर भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्लेटफार्म पर चल रहे विकास कार्यों से किसी भी यात्री को असुविधा न हो। यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने स्टेशन पर रोशनी बढ़ाने और बैरीकेडिंग करने के भी निर्देश दिए। भीड़ प्रबंधन को देखते हुए डीआरएम ने निर्देश दिए कि ट्रेनों के प्लेटफार्मों को अचानक नहीं बदला जाएगा। इसके अलावा 28 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दीवाली और छठ के अवसर पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए अब रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को अलर्ट पर रखा गया है। दोनों सुरक्षा बलों के लगभग 75 जवान स्टेशन के प्लेटफार्मों पर तैनात किए गए हैं। तीन दिन से रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ है। अवकाश की वजह से त्योहार मनाने जाने और बाहर से आने वालों की तादात काफी बढ़ गई है। ऐसे में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। प्लेटफार्म पर दिखाई देने वाले संदिग्ध लोगों पर भी आरपीएफ की नजर है। सोमवार को आरपीएफ के जवानों ने प्लेटफार्म पर तैनात होकर ट्रेनों को पास कराने के साथ ही हर बोगी पर नजर रखी।