नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए श्रद्धालुओं की वापसी के कारण मथुरा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें फुल नजर आईं। ट्रेनों के जनरल डिब्बों में खचाखच भीड़ रही, जिसके कारण कई यात्री स्लीपर कोच में घुस गए। इसके चलते स्लीपर कोच के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी शिकायत भी की, लेकिन उन्हें कोई खासी मदद नहीं मिल सकी।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जो स्पेशल ट्रेने चलाई थीं, वह भी नाकाफी रहीं। नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेनें जैसे ही मथुरा पहुंची, वैसे ही श्रद्धालु उनमें सवार हो गए। कई लोग आरक्षित कोचों के साथ एसी कोचों के गेट पर बैठकर यात्रा करते नजर आए। सोमवार को दिन में मथुरा से आने वाली ताज एक्सप्रेस, पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित उत्कल और महाकौशल एक्सप्रेस में भी लोगों की खासी भीड़ नजर आई।
श्रावण मास में हरिद्वार के लिए सिर्फ तीन ट्रेनें, तीनों में वेटिंग: श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही ग्वालियर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ नजर आने लगी है। ग्वालियर से हरिद्वार के बीच सिर्फ तीन ही ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें से सिर्फ एक ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस ही नियमित चलती है। बाकी की दो ट्रेनें सप्ताह के विभिन्न दिनों में चलने के कारण हरिद्वार तक पहुंचने के लिए विकल्प बहुत कम हैं।
ऐसे में इन ट्रेनों में अब वेटिंग की स्थिति निर्मित हो गई है। किसी भी ट्रेन में यात्री को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, इसके कारण लोग वाया यहां से दिल्ली और वहां से हरिद्वार जा रहे हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग से भी लोग हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे हैं। लोग गंगा स्नान और कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार तक जाते हैं। इसके कारण ट्रेनों में भीड़ होनी शुरू हो गई है। सिर्फ उत्कल एक्सप्रेस ही नियमित रूप से हरिद्वार जाती है।
इसके अलावा उज्जैनी एक्सप्रेस गुरुवार और शुक्रवार व इंदौर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रविवार व सोमवार को संचालित होती है। सोमवार को जब उत्कल और इंदौर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ग्वालियर पहुंचीं, तो कई ट्रेनों में आरक्षित कोच की क्षमता से ज्यादा यात्री सफर करते नजर आए। सामान्य कोच में यात्रियों का चढ़ना मुश्किल हो रहा था। यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ उत्कल एक्सप्रेस में नजर आई। वहीं आगरा की ओर से आ रही उत्कल एक्सप्रेस में बिरला नगर आउटर के पास चेन पुलिंग कर दी गई, जिसके कारण ट्रेन 10 मिनट तक खड़ी रहीं।