ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार की सुबह छह महीने के मासूम सहित माता-पिता रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी लिफ्ट की बिजली गुल होने से दस मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे तीनों लोगों को जनरेटर से ऑपरेट कर सकुशल बाहर निकाला। लिफ्ट से बाहर निकलते ही माता-पिता ने मासूम को चूमते हुए भगवान का शुक्रिया अदा किया, उसके बाद तीनों अपने गंतव्य के लिए आटो में सवार होकर स्टेशन से रवाना हो गए। यदि आप स्टेशन पर लगी लिफ्ट का उपयोग कर रहे हैं तो आप रेलवे के लिफ्ट ऑपरेटर के साथ ही करें क्योंकि उचित मेंटेनेंस नहीं किए जाने के कारण प्लेटफार्मों पर लगी ये लिफ्ट कभी बिजली जाने या फिर तकनीकी खराबी के कारण बंद हो सकती है।
डिप्टी एसएस को दी सूचना
लिफ्ट में फंसा देख दंपती ने लिफ्ट के अंदर लिखे डिप्टी एसएस के मोबाइल नंबर पर जानकारी देकर तत्काल लिफ्ट से बाहर निकालने की गुहार लगाई। सूचना मिलने के 10 मिनट बाद बिजली की आपूर्ति जनरेटर से बहाल कर लिपट ऑपरेटर मौके पर पहुंचा और बच्चे सहित दंपति को बाहर निकाला।
10 मिनट तक फंसे रहे लिफ्ट में में
ग्वालियर निवासी दंपती अपने छह महीने के मासूम के साथ किसी ट्रेन से ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचे थे। ये मासूम के साथ लिफ्ट में सवार होकर एक नंबर प्लेटफार्म पर आ रहे थे, लिफ्ट में सवार होने के बाद यह लिफ्ट बिजली जाते ही बंद हो गई, जिससे दपती अपने मासूम के साथ दस मिनट तक लिफ्ट में ही फंसे रहे।
लाइटें खोल ले गए चोर
स्टेशन पर लगी लिफ्ट का उचित रखरखाव नहीं होने के कारण लापरवाही का आलम यह है कि इनलिफ्ट में लगी लाइटें असामाजिक तत्व चोरी कर ले गए हैं। ऐसे में रात के समय मुसाफिरों को अंधेरे में ही इन लिफ्ट का उपयोग करना पड़ता है। वहीं लिफ्ट ऑपरेट करने के लिए तैनात किए गए ठेकेदार के कर्मचारी नदारद ही रहते हैं।